Wednesday, September 10, 2025
Newspaper and Magzine


हत्या के मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at June 20, 2022 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 20 जून 2022, सीआईए-थ्री पुलिस की टीम ने समालखा की कृष्णा कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय सचिन की हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को रविवार को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान निहाल सिंह पुत्र तेजभान निवासी वार्ड नंबर 8 समालखा के रूप में हुई। सचिन की हत्या के आरोपियों को पकड़ने के लिए सीआईए-थ्री पुलिस की टीम उनके संभावित ठीकानों पर लगातार दबिस दे रही थी। पुलिस टीम को वारदात में शामिल फरार चल रहे आरोपी निहाल के समालखा में चुलकाना रोड पर फ्लाई ओवर पुल के नीचे खड़े होने बारे रविवार साय गुप्त सूचना मिली। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिस देकर आरोपी को काबू किया। प्रारंम्भिक पुलिस पूछताछ में आरोपी निहाल ने साथियों के साथ मिलकर हत्या की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
गहनता से पूछताछ करने व वारदात में शामिल फरार आरोपियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस टीम ने आरोपी निहाल को आज माननीय न्यायालय में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमाड पर लिया।

सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया आरोपी निहाल से पुछताछ में खुलाशा हुआ वारदात में शामिल आरोपी अमित उर्फ कुकी निवासी कृष्णा कॉलोनी समालखा के साथ उसकी करीब 5 साल से दोस्ती है। 11 जून को दोनों इक्कठे बैठकर बीयर पी थे, इसी दौरान अमित ने निहाल को बताया की करीब 3 वर्ष पहले कॉलोनी निवासी सचिन के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। उस समय सचिन ने उसकी काफी बेइज्जती की थी। अमित ने इसका बदला लेने की बात कही और दोनो बाइक पर सवार होकर लकड़ी के बिट्टे लेकर कृष्णा कॉलोनी में पहुंचे। सचिन कॉलोनी में आरिफ के घर के पास गली में खड़ा होकर फोन पर बात कर रहा। दोनो ने मिलकर सचिन पर लकड़ी के बिट्टों से वार कर गंम्भीर चोट मारी, सचिन जमीन पर गिर गया। आस पड़ोस के लोगों को इक्कठा होते देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। इलाज के दौरान जिला के एक नीजी अस्पताल में सचिन की मौत हो गई थी।

मृतक सचिन के भाई दीपक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ वारदात बारे थाना समालखा में मुकदमा दर्ज है :

थाना समालखा में कृष्णा कॉलोनी निवासी दीपक पुत्र जोगिंद्र ने शिकायत देकर बताया था कि उसका भाई सचिन 11 जून को प्लाट की तरफ गया हुआ था। गांव निवासी सुमित उर्फ मितू, अमित उर्फ कुकी पुत्र ईश्वर व इनके साथ आए दो अन्य अज्ञात लड़कों ने सचिन के उपर लाठी डंडों से हमला कर दिया, आरोपी हथियारों से लैस थे। भाई सचिन को गंभीर चोट मारकर सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। सचिन को इलाज के लिए समालखा स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर गए जहा डॉक्टरों ने हालत को गंभीर देखते हुए पानीपत सिविल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पानीपत निजी अस्पताल में इलाज के दौरान सचिन की मौत हो गई। शिकायत में बताया था कि आरोपी उनके पड़ोसी है करीब 3 साल पहले किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी आरोपी इसी की रंजिश रखे हुए थे। शिकायत में बताया वारदात में आरोपी सुमित व अमित की मां बिमला भी शामिल थी। शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ थाना समालखा में आईपीसी की धारा 148,149,323,506,302 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

Comments