Tuesday, September 10, 2024
Newspaper and Magzine


धोखाधड़ी कर सोने के जेवरात हड़पने में मामले में नामजद आरोपी दंपति व पुत्रवधु गिरफ्तार.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at August 3, 2024 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 3 अगस्त 2024, थाना इसराना पुलिस ने रिश्तेदारी में धोखाधड़ी कर सोने के जेवरात हड़पने में मामले में नामजद आरोपी दंपति सहित पुत्रवधु को शुक्रवार को शामिल जांच कर गिरफ्तार किया।
थाना इसराना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया कि तीनों आरोपी उक्त मामले में माननीय हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत पर है। आरोपियों की पहचान बलबीर, सावित्री व भवनीत कौर के रूप में हुई।

इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत को उनके कार्यालय में सुमन पुत्री रणधीर निवासी बांध ने शिकायत देकर बताया था कि उसकी मौसी परिवार सहित चंडीगढ़ में रहती है। मौसी सावित्री वर्ष 2016 में मौसा बलबीर, बेटे दलप्रीत व पुत्रवधु भवनीत के साथ उनके घर पर आई थी। तब वे सभी कहने लगे उन्होंने पैसों की तंगी के चलते अपने सारे जैवरात गिरवी रखे है। किसी रिश्तेदार की शादी व अन्य प्रोग्राम में पहने तक के भी जेवरात न होने की बात कही। और अपनी मजबूरी जाहिर करते हुए चारों ने उससे व उसकी मां से कुछ दिन के लिए शादी वगैरा में पहनने के लिए जैवरात मांगे। रिश्तेदारी का ध्यान रखते हुए उसकी मां ने सोने के 6 तोले वजनी जेवरात दो अंगूठी, एक जोड़ी झूमके, एक जोड़ी कुंडल, दो अंगूठी व एक जोड़ी टॉपस उनको दे दिए थे।
इसके बाद घर वालों ने छोटी बहन की शादी के लिए और जेवरात बनवा कर घर पर रख लिए।
कुछ दिन बाद मौसी फिर उनके घर आई और कहने लगी की अब फैक्टरी का काम अच्छा चल रहा है। कमाई भी अच्छी हो रही है लेकिन मार्केट में पैसा फसा हुआ है जो वापिस आना है। कुछ दिन में उनकों एक बिजनेश पार्टनर की शादी में जाना है। जिसके लिए और ज्वेलरी की जरूरत है। मौसी ने बहन की शादी तक सारी जवेलरी वापिस लोटाने व शादी में मदद करने की बात कही। और उनसे सोने की दो अंगूठी, दो कड़े, एक जोड़ी कानों की बाली और ले गई।

बाद में बहन की शादी में भी उनकों जैवरात वापिस नही किये। 25 मई 2023 को वह भाई के साथ मोहाली स्थित मौसा की फैक्टरी में गई और अपने जेवरात मांगे तो कहने लगे उन्होंने सारी ज्वेलरी पर लोन लिया हुआ है। मौसा बलबीर व उनके बेटे दलप्रीत ने उनके साथ बदतमीजी की।
उन्होंने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को बुला लिया। आरोपियों ने 31 अगस्त 2023 तक सारी ज्वेलरी वापिस करने की बात कहकर लिखित में दिया। फैक्टरी को बेचकर ज्वेलरी लोन चुकता कर ज्वेलरी वापिस लोटाने की बात कही।
समय पूरा होने पर उन्होंने अपने ज्वेलरी वापिस मांगी तो आरोपियों ने ज्वेलरी देने से मना कर दिया और जांन से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने साजिश रचकर धोखाधड़ी करते हुए उनसे ज्वेलरी हड़प ली।
थाना शहर में सुमन की शिकायत पर धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।

Comments