दुकान के ताले तोड़कर सूट व बेटरी चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार
BOL PANIPAT : 16 अक्तूबर 2025, सीआईए थ्री पुलिस टीम ने देवी मूर्ति कॉलोनी में टेलर की दुकान के ताले तोड़कर बेटरी व सूट चोरी करने वाले आरोपी को बुधवार देर शाम को सेक्टर 24 में उझा मोड़ से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की बैटरी, 12 सूट व 1 लहंगा बरामद किया है। आरोपी की पहचान राज नगर निवासी वीरभान के रूप में हुई है।
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि उनकी टीम को बुधवार शाम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि सेक्टर 24 में उझा मोड़ पर संदिग्ध किस्म का युवक एक बैटरी व प्लास्टिक कट्टा रखकर खड़ा है। सामान चोरी का होने की संभावना है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक को काबू किया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान वीरभान पुत्र ओमप्रकाश निवासी राज नगर के रूप में बताई। बैटरी के साथ रखे प्लास्टिक कट्टे को खोलकर जांच की तो 12 लेडिज सूट व एक लहंगा मिला। सामान बारे पूछताछ करने पर युवक बहाने बाजी करने लगा। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने सामान 9 अक्तूबर की रात देवी मूर्ति कॉलोनी में टेलर की दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना शहर में किला निवासी महेंद्र पुत्र मोहन लाल की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए उसने चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया उसने दुकान से लेडिज 12 सूट, 4 लहंगे व सिले हुए 18 सूट चोरी किए थे। जिनमें से कुछ सूट उसने राह चलते अज्ञात युवकों को बेचकर पैसे खर्च कर दिए और बुधवार को बचे सूट व बैटरी को लेकर बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में आया था।
पुलिस ने आरोपी वीरभान के कब्जे से बचे 12 सूट, एक लहंगा व बैटरा बरामद कर वीरवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
आरोपी का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया है। आरोपी के खिलाफ चोरी की वारदातों के आधा दर्जन के करीब मामले दर्ज है। आरोपी करीब 9 महीने पहले जेल से बेल पर बाहर आया था।
Comments