Sunday, June 15, 2025
Newspaper and Magzine


दुकान में घुस कर मारपीट व तोड़फोड़ करने का आरोपी गिरफ्तार।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at May 31, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT: 31 मई 2025, थाना औद्योगिक सेक्टर 29 की किशनपुरा चौकी पुलिस ने खन्ना रोड पर कच्ची फाटक के पास बर्तनों की दुकान में घुस कर तोड़फोड़ व मारपीट करने के आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान विकास नगर निवासी सौरभ के रूप में हुई है।

किशनपुरा चौकी इंचार्ज एएसआई दिनेश ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने वारदात को अंजाम देना स्वीकारा। पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को पुलिस बेल पर छोड़ा।

यह है मामला

थाना औद्योगिक सेक्टर 29 की किशनपुरा चौकी में किशनपुरा निवासी रामकुमार पुत्र संतलाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि खन्ना रोड कच्ची फाटक के पास उसकी बर्तनों की दुकान है। 8 मई को शाम करीब 6:30 बजे वह दुकान पर था। तभी दुकान का पड़ोसी विकास नगर निवासी सौरभ पुत्र दुष्यंत हाथ में सुआ लेकर दुकान में आकर गाली गलौच करने लगा। उसने ऐसा करने के मना किया तो सौरभ ने दुकान में रखा सामान उठाकर उसे फैक कर मारा। उसकी नाक की हड्डी टूट गई और सिर में चोट आई। पड़ोसी नवीन बीच बचाव करने आया तो आरोपी ने उस पर सुए से दो तीन वार कर दिए। आरोपी चोट मारकर व दुकान में तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में रामकुमार की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

Comments