फैक्टरी से चोरी किया सामान खरीदने वाला आरोपी गिरफ्तार
BOL PANIPAT : 03 सितम्बर 2025, नूरपुर मुगलान स्थित फैक्टरी से चोरी किया सामान (कंबल) खरीदने वाले आरोपी को सोमवार शाम को सीआईए थ्री पुलिस टीम ने उग्राखेड़ी मोड़ से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान गांव नबादिया कसाब बरेली यूपी हाल खटीक बस्ती निवासी नवी हसन के रूप में हुई है।
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने फैक्टरी से चोरी किया सामान (कंबल) कम कीमत पर खरीदने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने बताया उसने मामले में गिरफ्तार हो चुके आरोपी सुपरवाइजर रविंद्र से फैक्टरी के चोरी के कंबल कम कीमत पर खरीदने बारे स्वीकारा। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करेगी।
प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि उनकी टीम ने फैक्टरी से कंबल चोरी करने वाले आरोपी सुरवाइजर यूपी के बुलंदशहर जिले के जुलेपुरा गांव निवासी रविंद्र को बीती 17 अगस्त को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी रविंद्र ने फैक्टरी से चोरी किए कंबल गांव नबादिया कसाब बरैली यूपी हाल खटीक बस्ती निवासी नवी हसन को बेचने बारे स्वीकारा था। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया था उसने नवी हसन को चोरी के कंबल 20 लाख रूपए में बेचकर 13 लाख रूपए नगद लिए थे और बाकी पैसों उधार की थी।
पुलिस ने आरोपी रविंद्र के कब्जे से बचे 12.50लाख रूपए बरामद कर रिमांड अवधी पूरी होने पर उसे माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजने के बाद आरोपी नवी हसन की धरपकड़ शुरू कर दी थी।
यह है मामला
थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में सेक्टर 11 निवासी तरूण गोयल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी नूरपुर मुगलान में मयुर इंटरप्राइजिज के नाम से फैक्टरी है। उसने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर निवासी रविंद्र को अक्तूबर 2024 में नौकरी पर रखा था। रविंद्र को माल के स्टॉक, डिस्पेच व तैयार माल की जिम्मदारी दी थी। कुछ दिन पहले उसको मार्केट में अपनी कंपनी का माल कम रेट पर बिकने की खबर मिली तो उसको शक हुआ माल चोरी का हो सकता है। फैक्टरी में लगे कैमरे चेक करने पर मेन गेट का कैमरा रात 7 बजे से सुबह 8 बजे तक बंद मिलता है। उसने रात के गार्ड से पूछताछ की, गार्ड ने बताया कैमरों को रविंद्र बंद करता था। माल बारे पूछताछ करने पर गार्ड ने बताया पिछले 10 महीने से सुबह 5 बजे गाड़ी आती रही है। गाड़ी में रविंद्र माल लोढ करवाता है। यह हफ्ते में तीन से चार बार होता है। 15 जुलाई से 19 जुलाई के बीच 4 गाड़ी लोढ हुई है। सुपवाइजर रविंद्र ने फैक्टरी से माल चोरी कर बेचा है। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में तरूण की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी थी।
Comments