दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार. तीन वारदातों का खुलासा. 5 हजार रूपए बरामद
BOL PANIPAT : 30 सितम्बर 2022, सीआईए टू की टीम ने दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शैंकी निवासी गुरूनानकपुरा कच्चा कैंप पानीपत के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी से चोरी की तीन वारदातों का खुलासा हुआ।
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया आरोपी से पूछताछ में खुलासा कि हुए वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए उसने कुरूक्षेत्र के गांव झांसा निवासी अपने साथी आरोपी अशोक के साथ मिलकर पानीपत में अलग-अलग स्थान पर तीन दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरीशुदा राशि में से ज्यादातर पैसे आरोपी ने नशा करने में खर्च कर दिये। बचे 5 हजार रूपए बरामद कर आरोपी शैंकी को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेन्द्र ने बताया वीरवार को उनकी एक टीम गश्त के दौरान राज नगर फाटक के पास मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि अनाज मंडी में संदिग्ध किस्म का एक युवक किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिस देकर आरोपी युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपने एक अन्य साथी आरोपी के साथ मिलकर 15 दिन पहले बाबरपुर मंडी के नजदीक मनी ट्रांसफर की एक दुकान में गल्ले से नगदी चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। वारदात बारे थाना सदर में अजीत निवासी बाबरपुर मंडी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
थाना सदर पुलिस को दी शिकायत में अजीत ने बताया था कि उसने बाबरपुर मंडी के नजदीक फलौरा मील के पास मनी ट्रांसफर की दुकान की हुई है। 15 सितम्बर को बाद दोपहर 2:50 बजे वह दुकान का आधा शटर नीचे कर खाना खाने के लिए गया था। कुछ देर बाद वापिस दुकान पर आकर देखा तो गल्ले का ताला टूटा हुआ मिला। अज्ञात चोरी गल्ले से 80 हजार रूपए चोरी कर ले गए। शिकायत पर थाना सदर में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया आरोपी शैंकी से अन्य वारदातों बारे पूछताछ करने पर आरोपी ने दुकानों में चोरी की दो अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदातों बारे थाना चांदनी बाग व थाना किला में मुकदमा दर्ज है।
चोरी की निम्न वारदातों का खुलासा हुआ :
- आरोपी ने अपने साथी अशोक के साथ मिलकर 15 सितम्बर को बाबरपुर मंडी के पास मनी ट्रांसफर की दुकान में गल्ले से 80 हजार रूपए चोरी किये। थाना सदर में अजीत निवासी बाबरपुर मंडी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
- आरोपी ने अपने साथी अशोक के साथ मिलकर 17 अगस्त को बबैल रोड पर मोबाइल की दुकान में काउंटर से नगदी चोरी की। थाना किला में नूर आलम निवासी भारत नगर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
- आरोपी ने अपने साथी अशोक के साथ मिलकर 9 सितम्बर को सनौली रोड पर ट्रेडिंग की एक दुकान में गल्ले से नगदी चोरी करने की। थाना चांदनी बाग में सचिन निवासी रानी महल पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

Comments