Wednesday, September 10, 2025
Newspaper and Magzine


गोली चला जानलेवा हमला करने वाला आरोपी वारदात में प्रयोग की अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at June 30, 2022 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 30 जून 2022, पिता व पत्नी पर पिस्तौल से गोली चलाकर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को थाना समालखा पुलिस ने थाने के नजदीक जीटी रोड फ्लाई ओवर पुल के पास से वारदात में प्रयोग की अवैध देसी पिस्तौल सहित काबू किया। आरोपी की पहचान राकेश पुत्र बलबीर निवासी डिडवाड़ी समालखा पानीपत के रूप में हुई। पुलिस की प्रारंम्भिक पुछताछ में आरोपी ने उक्त अवैध देसी पिस्तौल करीब 6 महीने पहले यूपी से 20 हजार रूपए में खरीद कर लाने बारे स्वीकारा। गहनता से पूछताछ करने व असला तस्करों के ठीकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस टीम ने आरोपी राकेश को आज माननीय न्यायालय में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।

थाना समालखा प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया आरोपी राकेश का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2008 में रोहतक व भिवानी में हत्या की वारदात के अलग-अलग कुल दो मुकदमें दर्ज है। भिवानी में दर्ज मुकदमें में आरोपी को उम्र केद की सजा हो चुकी है। आरोपी रोहतक जेल में बंद था। साल 2018 में बेल पर जेल से बाहर आया था।

गोली चलाकर जानलेवा हमला करने की वारदात बारे थाना समालखा में बलबीर निवासी डिडवाड़ी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है :

थाना समालखा में बलबीर पुत्र गजे सिंह निवासी डिडवाड़ी ने शिकायत देकर बताया था की वह 24 मई को सुबह पुत्रवधू कविता को समालखा ड्यूटी पर छोड़ने के लिए जा रहा था। तभी गांव से निकलते ही मेरे बेटे राकेश ने उसे व पुत्रवधू को जान से मारने की नियत से दोनों के उपर पिस्तौल से तीन गोलियां चलाई। इसमें पुत्रवधू बच गई वही उसके हाथ व पेट पर छर्रे लगे। राकेश ने देसी पिस्तौल का बट कविता को मारा और मौके से भाग गया। बलबीर की शिकायत पर उसके बेटे आरोपी राकेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 व आर्म्स एक्ट के तहत थाना समालखा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

Comments