एसपी लाकेंद्र सिंह आईपीएस ने जिला कोर्ट व सचिवालय परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा. चाक चौबंध करने का दिया निर्देश.
BOL PANIPAT : 21 फरवरी 2025, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस द्वारा शुक्रवार को जिला माननीय न्यायालय व सचिवालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने इस दौरान न्यायालय व सचिवालय परिसर के सभी गेट का भ्रमण कर गेटों पर लगे डीएफएमडी की सक्रियता एवं एचएचएडी से की जाने वाली चेकिंग के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लगे सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीसीटीवी कैमरा कहा कहा लगा है, बंदी किस रास्ते से आते हैं इसकी भी जानकारी ली।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस इस दौरान माननीय न्यायालय में स्थापित सीसीटीवी कैमरा कट्रोल रूम का निरीक्षण कर कैमरों की सक्रियता व गुणवता को जांचा और संचालन की स्थिति को देखा। इसके साथ ही गार्द रूम व परिसर में कैदियों के लिए बनाए हवालात का निरीक्षण किया और तैनात पुलिसकर्मियों को कैदियों की पेशी के दौरान सावधानियां व सतर्कता बरतने सहित विभिन्न प्रकार का अभ्यास कराते हुए आवश्यक दिशा निर्देष दिए। कहा संज्ञेय अपराध से संबंधित अभियुक्तों की पेशी के लिए विशेष रूप से सावधानी बरती जाए।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने कहा कि माननीय न्यायालय व जिला सचिवालय परिसर की सुरक्षा प्राथमिकता है। गेट पर सतर्क व अलर्ट होकर निगरानी रखें, सभी की स्केनिंग व चेकिंग करें। इसके बाद ही परिसर में प्रवेश दिया जाए। स्केनिंग के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु बरामद होती है तो जब्त करते हुए आवश्यक कार्रवाई करें। छोटी मोटी खामियों को जल्द पूरा करें। पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह ने कहा कि वे आगे भी समय समय पर औचक निरीक्षण करेंगे।
इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स, इंस्पेक्टर प्रमोद गौतम, सुरक्षा शाखा इंचार्ज सब इंस्पेक्टर दिनेश, एसपी रीडर एएसआई सुभाष भी मौजूद रहें।
Comments