जेब से पर्स चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार. 1 हजार रूपये व आधार कार्ड बरामद.
BOL PANIPAT : 30 अगस्त 2024, समालखा चौकी पुलिस ने समालखा में माननीय मुख्यमंत्री के रोड शो के दौरान युवक की जेब से पर्स चोरी करने वाले आरोपी को वीरवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर समालखा अनाज मंडी में शेड के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान राहुल निवासी झुग्गी झोपड़ी अनाज मंडी समालखा के रूप में हुई।
समालखा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज ने बताया कि आरोपी शहर में घूमकर कबाड़ बिनने काम करता है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए उसने पर्स चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने पर्स में मिले 6 रूपये में से ज्यादातर पैसे खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पीड़ित का आधार कार्ड व बचे 1 हजार रूपये बरामद कर शुक्रवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
इंस्पेक्टर नीरज ने बताया कि समालखा चौकी में सुभाष पुत्र गोरधन निवासी नारायणा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह छोटा हाथी चलाने का काम करता है। 28 अगस्त को मुख्यमंत्री हरियाणा का समालखा में रोड शो कार्यक्रम था। वह रेलवे रोड पर हरि मिष्ठान भंडार के सामने खड़ा होकर कार्यक्रम देखने लगा। इसी दोरान किसी अज्ञात युवक ने उसकी जेब से पर्स निकाल लिया। पर्स में 6 हजार रूपये, आधार कार्ड व अन्य देस्तावेज थे। थाना समालखा में सुभाष की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की पहचान व धपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
Comments