मंडियों में किसानों को प्रशासन कराएगा मूल भूत सुविधाएं उपलब्ध: उपायुक्त डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया
– लिफ्टिंग में देरी के लिए अधिकारी होंगे स्वयं जिम्मदार
– संबंधित मंडियों के अंतर्गत पडऩे वाले थानों के एसएचओ सवेरे सांय करेंगे मंडियों की गस्त
– किसान मंडियों में अपनी फसल सुखा कर लाये
BOL PANIPAT , 3 अप्रैल। रबी की फसल को किसानों ने मण्डियों में एक अप्रैल से लाना प्रारंभ कर दिया है। हालाकि की जिले की मंडियों में अभी तक फसल नहीं पहुंची है। सरकारी खरीद 1 अप्रैल से प्रारंभ हो चुकी है। नमी के कारण अभी खरीद का कार्य प्रारंभ नही हो पाया है। उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया ने गुरूवार को सभी मण्डी सचिवों, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रबी की फसल की खरीद के संदर्भ में महत्वपूर्ण बैठक की व आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि मण्डियों में साफ-सफाई, बिजली-पानी झरने, पंखे की विशेष व्यवस्था होनी चाहिए व बारदाने की व्यवस्था करना अधिकारी सुनिश्चित करें। मंडियों में सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। सम्बंधित मण्डियों के एसडीएम स्वयं मण्डियों की जांच करके व्यवस्था का जायजा लेना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने अधिकारियों को चेताया की यदि मंडी की बजाय सडक़ों के किनारे अनाज नजर आया तो बड़ी कार्यवाही के लिए अधिकारी तैयार रहे। उपायुक्त ने मंडियों में आने वाली संभावित रबी की फसल की जानकारी भी अधिकारियों से ली।
उपायुक्त ने कहा कि सभी मण्डियों की चार दिवारी करवाना सुनिश्चित करें। हर मण्डी में पुलिस फोर्स की व्यवस्था की जाए। मण्डियों में पहुंचने वाले सभी ट्रैक्टरों पर तीनो साईड में बडी टैप लगाएं। मण्डियों में आने वाली फसल की लिफ्ïटिंग में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि सभी मण्डियों में नमी मापक यंत्र की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। मण्डियों में गेहूं की फसल आने के बाद किसान का पैसा दिलवाने की जिम्मेदारी सचिवों की बनती है। उसमें किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नही की जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि मण्डियों में खरीद के बाद अगले दिन ही उठान करना सुनिश्चित करें। जरा सी देरी के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे। उन्होंने आरटीओ को निर्देश दिए कि वे जरूरत पडऩे पर ट्रकों की व्यवस्था करेंगे। मंडी में किसी भी तरह से उठान में देरी ना हो। इसका विशेष ध्यान रखेंगे। उन्होंने कहा कि आढ़तियों ने अगर खरीद में किसी भी तरह की कौताही बरतने की सूचना मिलती है तो उसका लाईसेंस 15 दिन के लिए रद्ïद किया जा सकता है। जरूरत पडऩे पर उसे ब्लैक लिस्ट भी किया जाएगा । अधिकारी इसके लिए सभी आढ़तियों को सूचित कर दें।
उपायुक्त ने कहा कि सम्बंधित मण्डियों के थाना अध्यक्ष व होम गार्ड के कर्मचारियों की भी डयूटियां सुरक्षा के दृष्टिïगत मण्डियो में लगाना सुनिश्चित करें। सुरक्षा के दृष्टिïगत सभी मण्डियों में एसएचओ सवेरे – सांय कर्मचारियों को लेकर गश्त करेंगे व अनियिमता पाने पर जरूरत पडऩे पर एफआईआर भी दर्ज कर सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले एसडीएम को चीफ सेक्रेटरी द्वारा प्रशंसा पत्र भी दिलवाया जाएगा। उन्होंने जिले के किसानों से अनुरोध किया कि वे अपनी फसल को सुखकर मण्डियों में लेकर आएं। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. पंकज, पानीपत एसडीएम ब्रहमप्रकाश, समालखा एसडीएम अमित कुमार, इसराना एसडीएम आशीष वशिष्ठï, नगराधीश टिनू पोशवाल, पुलिस उप अधीक्षक सतीश वत्स के अलावा विभिन्न मण्डियों के सचिव व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बॉक्स:
उपायुक्त ने कहा कि पानीपत, समालखा, मडलौडा, इसराना प्रमुख रूप से चार मण्डियां हैं। इनमें खरीददारी का कार्य खाद्य एवं पूर्ति विभाग, हैफेड, एफसीआई व हरियाणा वेयर हाऊस द्वारा किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि अहर मण्डी में हरियाणा वेयर हाऊस द्वारा सभी दिन खरीद की जाएगी। बबैल मण्डी में भी वेयर हाऊस द्वारा सभी दिन खरीद का कार्य किया जाएगा। बाबरपुर मण्डी में हैफैड द्वारा सभी दिन खरीद का कार्य होगा। बापौली में सोमवार, बुधवार व शुक्रवार द्वारा हैफैड खरीददारी करेगी व मंगलवार, वीरवार व शनिवार को हरियाणा वेयर हाऊस द्वारा खरीद का कार्य किया जाएगा। छिछड़ाना व इसराना मण्डी में भी यही स्थिति रहेगी। मडलौडा मण्डी में सोमवार, मंगलवार को हैफेड द्वारा खरीददारी की जाएगी जबकि बुधवार, वीरवार को एफसीआई द्वारा व हरियाणा वेयर हाऊस द्वारा शुक्रवार, शनिवार को खरीददारी होगी। नौल्था (सोलो) में एफसीआई द्वारा सभी दिन खरीददारी होगी। पानीपत मण्डी में मंगलवार, वीरवार व शनिवार को हैफेड द्वारा खरीददारी की जाएगी। सोमवार, बुधवार व शुक्रवावर को हरियाणा वेयर हाऊस द्वारा खरीददारी होगी। समालखा मण्डी में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खाद्य एवं पूति विभाग द्वारा मंगलवार और वीरवार को हैफेड द्वारा और सभी दिन हरियाणा वेयर हाऊस द्वारा खरीददारी की जाएगी। सनौली मण्डी में हरियाणा वेयर हाऊस द्वारा व उरलाना मण्डी में वेयर हाऊस द्वारा सभी दिन खरीद का कार्य किया जाएगा।
Comments