भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पानीपत नगर निगम के चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों को हराने के लिए काम करेगी।
BOL PANIPAT : 11 फरवरी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पानीपत नगर निगम के चुनाव में मेयर पद के उम्मीदवार सहित सभी वार्डों के चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों को हराने के लिए काम करेगी। यह निर्णय आज यहाँ स्थानीय भगत सिंह स्मारक में सम्पन सीपीआई की पानीपत जिला कौंसिल की मीटिंग में लिया गया। मीटिंग की अध्यक्षता कामरेड शीश राम तोमर ने की और पार्टी के जिला सचिव कामरेड पवन कुमार सैनी ने बैठक का संचालन किया और जिले में पार्टी गतिविधियों की जानकारी दी।
सीपीआई के राज्य सचिव कामरेड दरियाव सिंह कश्यप ने केन्द्रीय बजट के सवाल पर गत दिवस दिल्ली में हुई वामपंथी पार्टियों के राष्ट्रीय नेतृत्व की मीटिंग में लिये गये फैसले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सीपीआई, सीपीआई एम सहित वामपंथी पार्टियों ने कहा कि यह बजट बेरोजगारी और खाद्य षब्सिडी, कृषि एवं सम्बंध गतिविधियों, शिक्षा, ग्रामीण विकास, सामाजिक कल्याण एवं शहरी विकास पर खर्च को पूरी तरह नजरदांज करता है। कामरेड कश्यप ने कहा कि वामपंथी पिर्टियां इस बजट में शामिल सभी जनविरोधी प्रस्तावों को खारिज करती हैं और देश के 200 अरबपति घरानों सम्पत्ति कर लगाने, कृषि उत्पादों के लिए गारंटीशुदा एम एस पी देने, सार्वजनिक क्षेत्र की ईकाईयों का नीजिकरण रोकने, मनरेगा बजट बढाने, जी डी पी का 3 प्रतिशत स्वास्थ्य एवं 6 प्रतिशत शिक्षा क्षेत्र में खर्च करने आदि मांगें वित्त विधेयक में शामिल करने की मांग करती हैं। कामरेड कश्यप ने कहा कि इन मांगों के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए 14 से 20 फरवरी तक देशव्यापी जनजागरण अभियान चलाएंगी।
पानीपत नगर निगम के चुनाव पर बैठक में विस्तार चर्चा की गई और पारित एक प्रस्ताव में कहा गया कि सीपीआई मेयर सहित सभी वार्डों में भाजपा के उम्मीदवारों को हराने के लिए काम करेगी। प्रस्ताव में यह भी कहा गया कि पानीपत में कांग्रेस विपक्ष की बड़ी पार्टी है इसलिए कांग्रेस को बडा़ दिल दिखाते हुए भाजपा विरोधी सभी पार्टियों से विचार विमर्श करना चाहिए। बैठक में 11 वार्ड सहित कुछ अन्य वार्डों में अपने उम्मीदवार उतारने पर भी चर्चा की गई।
बैठक में मार्च के अंतिम सप्ताह में पार्टी का जिला सम्मेलन करने एवं 15 मार्च तक सभी ब्रांचों के सम्मेलन कराने और वामपंथी पार्टियों के आहवान पर 14 से 20 फरवरी तक जागरण अभियान चलाने के निर्णय लिये गए।
बैठक में हुई चर्चा में सीपीआई की हरियाणा राज्य कार्यकारिणी के सदस्य कामरेड रामरतन एडवोकेट, मामचंद सैनी, ओम प्रकाश कश्यप, शीश राम तोमर, सेवा सिंह मलिक, सन्नोवर राणा, प्रदीप जिन्दल, भूपेन्द्र कश्यप, ओम सिंह यादव आदि ने भाग लिया।
Comments