डीसी ने पुलिस अधीक्षक के साथ किया मतगणना केंद्र का दौरा. दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
BOL PANIPAT, 11 मार्च। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के साथ आर्य कॉलेज परिसर में मतगणना केंद्र का दौरा किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान किसी भी ऐजेंट को मोबाइल फ़ोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, पेन कागज इत्यादि कुछ भी ले जाने की अनुमति नहीं होगी। प्रात: 7 बजे सभी प्रत्याशियों के एजेंट मतगणना केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें। रिजल्ट शीट तैयार करते समय उसको दोबारा चेक भी कर लें।
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम ब्रह्मप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना केंद्र के अंदर कोई भी अनधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं कर पाएगा। ड्यूटी देने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के साथ साथ एजेंट के लिए भी परिचय पत्र जारी किए गए हैं जिनके माध्यम से वे निर्धारित स्थान पर जा सकेंगे। इस मौके पर डीएसपी प्रदीप सतीश वत्स, डीएसपी ट्रैफिक सुरेश सैनी, तहसीलदार वीरेंद्र गिल भी उपस्थित रहे।
Comments