जनसंवाद कार्यक्रम में दिखाई पड़ी देशभक्ति की भावना.
बेहतरीन प्रस्तुति देकर कलाकारों ने बटोरी तालियां
BOL PANIPAT , 1 सितम्बर। हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ददलाना के स्कूल परिसर मे आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों व कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुति दे कर तलिया बटोरी। कलाकारों की प्रस्तुति में देशभक्ति की भावना साफ दिखाई पड़ रही थी। कार्यक्रम में स्कूल की छात्रा दीक्षा ने देश मेरा रंगीला की प्रस्तुति देखकर लोगों में देशभक्ति की भावना पैदा करने का कार्य किया। कार्यक्रम में लक्की ने आजादी बिन मेरा देश अंधेरे में गाकर लोगों का देशभक्ति की तरफ ध्यान आकर्षित किया।
कार्यक्रम में खुशी ने बेहतरीन नृत्य प्रस्तुत किया व प्रियंका ने देशभक्ति की प्रस्तुति दी कोमल ने प्रचंड भक्ति नृत्य प्रस्तुत किया। इसके अलावा कई अन्य छात्राओं ने भी बेहतरीन प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे व कार्यक्रम का लुफ्त उठाया।
कार्यक्रम में पुलिस विभाग के संदीप ने नशा मुक्ति पर युवाओं को जागरुक करते हुए कहा कि नशे की लत बुरी है नशे में करने वाला व्यक्ति परिवार व खुद का बहुत बड़ा नुकसान कर लेता है।उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर जीवन को नई दिशा देने का आह्वान किया।
इस मौके पर जिला रोजगार अधिकारी रितु चहल ने सरकार द्वारा युवाओं के लिए शुरू की गई बेरोजगारी भत्ता योजना व अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर अन्य विभागों के अधिकारियों ने भी विभाग से जुड़ी जानकारियां दी।
Comments