Tuesday, April 22, 2025
Newspaper and Magzine


अधिकारियों की निष्पक्षता, ईमानदारी व मूल्यों की झलक उनके प्रतिनिधित्व में दिखाई देनी चाहिए: उपायुक्त डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at March 31, 2025 Tags: , , , , ,

-अधिकारी जन हित में करें अपनी पूरी ताकत का उपयोग: एसपी लोकेंद्र सिंह
-समाधान शिविर में पहुंची 48 समस्याएं , उपायुक्त ने दिये तत्काल समाधान के निर्देश
-शिविर में अब भी पहुंच रही हैं फैमिली आई डी से संबंधित समस्याएं

BOL PANIPAT , 31 मार्च। हरियाणा सरकार के जनता से जुड़े बड़े कार्यक्रम जनता समाधान शिविर की सोमवार को जिला सचिवालय सभागार में अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि जिम्मेदार दृष्टिïकोण के साथ ही आम जन की समस्याओं का समाधान हो सकता है। अधिकारी शिविर में आने वाली समस्याओं को गंभीरता से ले व बार-बार विचार करें व उचित निर्णय लेकर इनका समाधान करें। अधिकारी बहुआयामी रणनीति से कार्य करें व शिकायतकर्ताओं को पूरी तरह प्रोत्साहित करें। अधिकारियों की निष्पक्षता, ईमानदारी के मूल्यों की झलक उनके प्रतिनिधित्व में दिखाई देनी चाहिए।
उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं पर गहराई से समीक्षा की जाएगी। अधिकारी कम से कम समय में अपने विभाग की समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों में पर्याप्त कौशल है। इसका उपयोग समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं के समाधान में करें। उपायुक्त ने कहा कि जो भी शिकायतकर्ता समाधान शिविर में अपनी समस्याएं लेकर पहुंचता है अधिकारी संतुलन साधकर उनकी समस्याओं का समाधान करें।
समाधान शिविर में पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने कहा कि समाधान शिविर में हर समस्या का समाधान हो रहा है। अधिकारी अपनी पूरी ताकत का उपयोग लोगों की समस्याओं का समाधान करने में खर्च कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस विभाग से सम्बंधित आई समस्याओं पर गंभीरता से कार्य करके उनका समाधान किया व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सही प्रकार से अपना कार्य समझकर के लोगों की समस्याओं का जिम्मेदार अधिकारी बनकर समाधान करें।
  सीईओ डॉ. किरण सिंह ने जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए कहा कि धीरे -धीरे जनता समाधान शिविर में समस्याएं कम आ रही है। इसका प्रमुख कारण अधिकारियों द्वारा शिविर में रूचि  लेना व तत्काल उनका समाधान करना है। सोमवार को समाधान शिविर में विभिन्न विभागों से जुड़ी 48 समस्याएं शिकायतकर्ताओं द्वारा दी गई। इनमें ज्यादातर समस्याएं फैमिली आईडी में इनकम करवाने से सम्बंधित मिली। उपायुक्त ने क्रिड विभाग को निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द समस्याओं का निदान करें। शिविर में पुलिस विभाग से जुड़ी हुई कई समस्याएं पहुंची जिनका पुलिस अधीक्षक ने शिकायतकर्ता से बात करके समाधान करने का प्रयास किया।
प्रार्थी केला ने प्रशासन से अनुरोध किया कि उनके पास कमाई का कोई ठोस जरिया नही है। उनका पीला कार्ड बना हुआ है। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि उनका गुलाबी कार्ड बनाया जाए ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके। उपायुक्त ने सम्बंधित विभाग को ततकाल जांच के आदेश दिए।
      प्रार्थी जयकंवार वासी गांव बिलासपुर ने प्रशासन से अनुरोध किया कि उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की एक भी किस्त नही मिली है। जबकि अन्य लोगों की 19-19 किस्ते आ चुकी हैं। उन्हांने उपायुक्त के समक्ष अपनी स्थिति भी रखी। उपायुक्त ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक को जांच के आदेश दिए।
        प्रार्थी कुन्ती रानी वासी तहसील कैम्प ने उपायुक्त से ईएसआई कार्ड ठीक करवाने के लिए अनुरोध किया। उपायुक्त ने ईएसआई के एमएस को इस सन्दर्भ में कार्यवाही करने के निर्देश दिए। प्रार्थी रामपाल वासी वधवाराम कॉलोनी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने के लिए प्रशासन से अपील की। इसी सन्दर्भ में इन्द्रो वासी जीतगढ़ ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने के लिए उपायुक्त से प्रार्थना की। उपायुक्त ने सीएमसी को जांच के निर्देश दिए। प्रार्थी सावित्री वासी जीतगढ़ ने उपायुक्त से बिजली बिल माफ करवाने व बिजली  क्नैक्शन दिलवाने के लिए अनुरोध किया। उपायुक्त ने यूएचबीवीएन के एस.ई. को जांच के आदेश दिए।
    पारस नाथ पॉलीवाल सिटी ने मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने को लेकर लोगों ने उपायुक्त से अनुरोध किया। उन्होंने उपायुक्त को दी गई शिकायत में बिजली, पानी, सडक़े आदि उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया। उपायुक्त ने डीटीपी को जांच के निर्देश दिए। प्रार्थी विक्की ने उपायुक्त से दिव्यांग पैंशन बनवाने के लिए अनुरोध किया। उपायुक्त ने डीएसडब्ल्यू को समस्या की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए।
      इस मौके पर पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह,एसडीएम ब्रह्मïप्रकाश, सीईओ डॉ. किरण सिंह, निगम संयुक्त आयुक्त डॉ. संजय, एमडी शुगर मील मनदीप, सीटीएम टिनू पोशवाल, डीआरओ रणविजय सिंह सुल्तानिया,डीडीपीओ राकेश शर्मा, डिप्टी सीएमओ दिव्या साहनी, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता संजय शर्मा, कृषि विभाग के एसडीओ डॉ. राजेश भारद्वाज, खेल प्रशिक्षक सुषमा,ईएसआई डॉ. वंदना,पशु चिकित्सक डॉ.अशोक लोहान, पुलिस कैम्लेंड अधिकारी सुरेश , हैल्प डेस्क से संजीव शर्मा , जोगेंद्र के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Comments