नन्हे-मुन्नो ने ‘बल बुद्धि विद्या देहु मोहि’ देव की महिमा को जाना.
BOL PANIPAT : स्थानीय जी. डी गोयनका पब्लिक स्कूल के नन्हे-मुन्नो बच्चों ने हनुमान मंदिर का दौरा किया । इस शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों ने आस्था, निष्ठा व भक्ति के महत्व को जाना । पवन पुत्र हनुमान जी के दर्शन कर बच्चे बड़े खुश थे ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या ऋतु सिंह ने बच्चों को हनुमान जी की शक्ति से बच्चों को परिचित कराया । उन्होंने बताया कि ये वही हनुमान जी हैं जिन्होंने सात समुंदर पार सीता जी की खोज की थी । अगर आप भी निष्ठा, लगन व आस्था से कार्य करोगे तो आप भी संकट मोचन पवन पुत्र की तरह बन सकते हो । इस अवसर पर चेयरमैन अतुल जैन ने बच्चों को धार्मिक महता के बारे में बताया । इस अवसर पर उनकी कक्षा की अध्यापिकाएं भी मौजूद रही ।
Comments