आई.बी.महाविद्यालय में हवन यज्ञ का आयोजन कर की गई नए सत्र की शुरुआत।
BOL PANIPAT : आई.बी.महाविद्यालय, पानीपत में हवन यज्ञ का आयोजन कर नए सत्र की शुरुआत की गई। इस अवसर पर प्रबंध समिति के महासचिव एल.एन. मिगलानी , सदस्य रवि गोसाईं , युधिष्ठिर मिगलानी , परमवीर धींगरा , रमेश नागपाल , अशोक मिगलानी , प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग, शिक्षक वर्ग, गैर-शिक्षक कर्मचारी व छात्र-छात्राओं ने हवन में आहुतियां डाली। प्रबंध समिति के महासचिव एल.एन. मिगलानी ने कहा कि नए सत्र पर हवन-यज्ञ आयोजित करना हमारे महाविद्यालय की एक नियमित परंपरा है। यह एक ऐसी सात्विक क्रिया है जिससे न केवल हम सब की मंगल कामना करते हैं अपितु वातावरण की भी शुद्धि होती है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि सनातन धर्म में यज्ञ परंपरा सदियों से चली आ रही है। हमारे धार्मिक ग्रंथों रामायण और महाभारत में भी यज्ञ और हवन का उल्लेख किया गया है। अग्नि के माध्यम से ईश्वर की उपासना करने की प्रक्रिया को हवन यज्ञ कहते हैं । माना जाता है कि यह हमारे जीवन में सकारात्मकता लेकर आता है और हवन को आज भी उतना ही शुभ फलदाई माना जाता है जितना कि पहले। इसलिए आज महाविद्यालय के नए सत्र की शुरुआत हवन द्वारा की गई ताकि भगवान का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे। प्राचार्य ने स्टाफ सदस्यों को भी प्रेरित करते हुए कहा कि वे छात्र–छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा व खेल के साथ ही अन्य गतिविधियों में भी छात्र–छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित करें। हवन यज्ञ की सम्पूर्ण आहुति के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर सभी शिक्षक एवं गैर-शिक्षक वर्ग के सदस्य एवं प्रथम वर्ष के छात्र–छात्राएं उपस्थित रहे।
Comments