कावड़ियो की सेवा के लिए 17 जुलाई से 23 जुलाई तक लगाएगा शिविर संगठन
BOL PANIPAT : समाज सेवा संगठन की मीटिंग अग्रवाल मण्डी कार्यालय पर 6 जुलाई रविवार को सम्पन्न हुई अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया समाज सेवा संगठन हर वर्ष की तरह गोमुख गंगोत्री हरिद्वार से आने वाले शिव भगत कावडियो की सेवा के लिए शिव रात्रि के उपलक्ष पर 17 जुलाई से 23 जुलाई तक जी टी रोड की फुटपाट पर शिव भगत कांवड़ियों की सेवा के लिए कावड़ शिविर आयोजित किया जाएगा शिविर में 24 घंटे चलता रहेगा जिसमे नहाने दिन व रात्रि में विश्राम दूध चाय फल फ्रूट भोजन व विश्राम की व्यवस्था व चिकित्सा की व्यवस्था निरंतर निशुल्क चलती रहेगी और हर वर्ष जी टी रोड पर बरसात का पानी भरने से शिविर में पानी भरता है जिससे कांवड़ियों की परेशानी को देखते हुए शिविर में विश्राम के लिए मेज लगवाई जाएगी जिससे शिव भगत कांवड़ियों को परेशानी का सामना न करना पड़े हर वर्ष की तरह पहले एस डी एम महोदय से परमिशन लेकर शिविर लगाया जाएगा और मीटिंग में सभी ने अपनी अपनी ड्यूटी लगाई है शिवभग्त गोमुख गंगोत्री हरिद्वार से जल लाकर शिवरात्रि पर शिवलिंग पर गंगा जल चढ़ाते हैं संगठन की कोशिश रहेगी शिवभागतो के लिए अच्छी से अच्छी सुविधा उपलब्ध कराई जाए मौके पर प्रवीण जैन कैलाश जैन अशोक मखीजा मनोज गांधी अंकित माटा अजय खुराना दीपक गोस्वामी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे

Comments