स्कूली छात्र/छात्राओं को रोड रेज की घटनाओं (यातायात के साधनों के प्रयोग के दौरान दो पक्षों में झगड़ा) से बचने बारे पुलिस ने किया जागरूक।
BOL PANIPAT : 4 मार्च 2022, स्कूली छात्र/छात्राओं को रोड रेज की घटनाओं (यातायात के साधनों के प्रयोग के दौरान दो पक्षों में झगड़ा) से बचने बारे पुलिस ने किया जागरूक। उप-पुलिस अधीक्षक यातायात संदीप ने जगन नाथ विहार कॉलोनी में स्थित एस.डी मॉर्डन सीनियर सकेंडरी स्कूल में छात्राओं को रोड रेज की घटनाओं से बचने बारे जानकारी देकर जागरूक किया। उन्होने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया की रोड रेज का मतलब यातायात के दौरान दो पक्षों मे यातायात की किसी बात को लेकर झगड़ा हो जाना। उन्होने बताया बहुत से केसो में देखने को मिलता है की दैनिक सड़क पर आवागमन के दौरान छोटी सी दुर्घटना हो जाती है या गाड़ी पर मामूली सी खरोच भी लग जाती है तो दोनो पक्ष लड़ाई झगड़े पर उतर आते है और ऐसा करने से कई बार इसके भयानक परिणाम निकल कर आते है। मामूली सी बात पर एक दूसरे को गम्भीर चोट पहुंचाने के साथ की हत्या तक कर देते है। इसलिए यातायात के दोरान ट्रैफिक के सभी नियमों की पालना करे व सयंम बरतते हुए सभ्य नागरिक की तरह व्यवहार करें। छात्र स्कूल व अन्य स्थानों पर आते जाते समय इस प्रकार की घटनाओं से बच कर रहे साथ ही अपने सगे संबंधियों व परिचितों को भी इस बारे जागरूक करे। जरूरत पड़ने पर पुलिस को सूचना देकर सहायता ले। पानीपत पुलिस 24*7 घंटे सेवा सुरक्षा सहयोग के लिए तत्पर है।
उप-पुलिस अधीक्षक संदीप ने इस दौरान आटोमैटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन (ANPR) के बारे में भी छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी। साथ ही बताया की अब नेशनल हाइवे नंबर 44 पर विभिन्न स्थानों पर आटोमैटिक कैमरा लगा दिए गए है, जो ओवर स्पीड वाले वाहनों की पहचान करके उनका चालान करेगें, यह प्रक्रिया आटोमैटिक है। इस व्यवस्था से अब नैशनल हाइवे 44 पर होने वाली दुर्घटनाओं में काफी हद तक कमी आएगी वही वाहन चालकों को अनुशासन में रहने के लिए भी मजबूर करेंगी।
इस दौरान स्कूल की प्रिंसिपल मंजू सरदाना व स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद भी रहा।
Comments