Saturday, April 19, 2025
Newspaper and Magzine


धोखाधड़ी से बीमा पॉलिसी के पैसे हड़पने वाले गिरोह के दूसरे आरोपी को काबू किया।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at February 12, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 12 फरवरी 2025, सीआईए थ्री पुलिस टीम ने मृत्यु की कगार पर खड़े लोगों की बीमा पॉलिसी करवा कर धोखाधड़ी से बीमा पॉलिसी के पैसे हड़पने वाले गिरोह के दूसरे आरोपी को सोमवार देर शाम को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सलीम निवासी हरि नगर नरवाना जीन्द हाल मौहाली पंजाब के रूप में हुई।

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने साथी आरोपी कुलदीप निवासी एल्डिको के साथ मिलकर गंभीर बीमारी से पीड़ित, मृत्यु की कगार पर खड़े लोगों की फर्जी तरीके से बीमा पॉलिसी करवाकर पैसे हड़पने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह गंभीर बीमारी से पीड़ित या मरने की कगार पर खड़े लोगों की पहचान कर साथी आरोपी कुलदीप को उन लोगों की जानकारी देता था। साथी आरोपी कुलदीप उसे एक केस के 20 हजार रूपए देता था।
गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस ने बुधवार को आरोपी सलीम को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि सीआईए टू पुलिस टीम ने मृत्यु की कगार पर खड़े लोगो की फर्जी बीमा पॉलिसी कर रूपए हड़पने वाले गिरोह का भंडाफोड फोड़ कर नवम्बर 2024 में एल्डिको निवासी आरोपी कुलदीप को एल्डिकों के पास जीटी रोड से क्रेटा कार सहित गिरफ्तार किया था। मौके पर आरोपी के पास कार से विभिन्न बैंकों के 14 एटीएम कार्ड, 1 पास बुक, 4 चेक बुक, 17 बीमा पॉलिसी स्कीम के फार्म, 2 कलेम फार्म, 1 पेन कार्ड व 5 मृत्यु प्रमाण पत्र बरामद हुए थे।

पूछताछ में आरोपी कुलदीप ने अपने साथी आरोपी सलीम निवासी हरि नगर नरवाना जीन्द हाल मौहाली पंजाब व अन्य कई साथी आरोपियों के मिलकर धोखाधड़ी से बीमा पॉलिसी के पैसे हड़पने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि वह बीमा पॉलिसी के पैसे हड़पने के लिए सबसे पहले ऐसे लोगों की पहचान करवाता था जो गंभीर बीमारी से पीड़ित हो या मृत्यु की कगार पर हो। इसके बाद उन लोगों परिवार से संपर्क कर बीमा पॉलिसी का झांसा देकर सभी दस्तावेज की फोटो कॉफी ले लेकर गिरोह में शामिल एन्वेस्टिगेटर से बीमार व्यक्ति की मेडिकल फिट की रिपोर्ट तैयार करवा बीमा पॉलिसी करवा था।
पॉलिसी करवाने के बाद नामिनी का नया बैंक खाता खुलवाकर उसकी पासबुक, एटीएम सहित पूरी किट अपने पास रख लेता था। पॉलिसी धारक की मृत्यु होने के बाद आरोपी क्लेम लेने के लिए किट की मदद से नामिनी से ओटीपी लेकर पैसे निकाल लेता था। क्लेम की राशि के 20 से 30 प्रतिशत रूपये बीमा कंपनी के इन्वेस्टिगेटर को देता था। बीमा पॉलिसी के पैसे नामिनी को न देकर वह खुद हुड़प लेता था। आरोपी इस प्रकार पॉलिसी धारक व बीमा कंपनी के काफी पैसे हुड़प चुका था। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 13/17 में बीएनएस की धारा 316(2), 318(4) के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी कुलदीप को माननीय न्यायालय में पेश कर जहा से उसे जेल भेजने के बाद गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

Comments