यूथ फ़ॉर मॉय भारत एवं यूथ फ़ॉर डिजिटल लिटरेसी” विषय पर आयोजित सात दिवसीय एन.एस.एस. शिविर का हुआ शानदार समापन
-समाज में जागरूकता लाकर बललाव किया जा सकता: डॉ. जगदीश गु्प्ता
BOL PANIPAT : वीरवार 27 मार्च 2025, आर्य पीजी कॉलेज पानीपत की राष्ट्रीय सेवा ईकाई द्वारा “यूथ फ़ॉर मॉय भारत एवं यूथ फ़ॉर डिजिटल लिटरेसी” विषय पर आयोजित सात दिवसीय विशिष्ट शिविर का आज वीरवार को शानदार समापन हुआ। समापन समारोह में विद्यार्थियों ने महाविद्यालय के प्रांगण में सफाई अभियान चलाया व योग के महत्व को जाना। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध योग प्रशिक्षक जसमेर सिंह व अतिथि के रूप में योगासन चैंपियन जसबीर सिंह ने शिरकत की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने एनएसएस इकाई के प्रभारी प्रो. विवेक गुप्ता व डॉ. मनीषा डुडेजा सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को सात दिवसीय विशिष्ट शिविर के शानदार समापन पर बधाई दी। कार्यक्रम के समापन पर सभी स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र व बेस्ट एनएसएस वालंटियर को सराहना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि सात दिवसीय विशिष्ट शिविर के दौरान समाज में जागरूकता लाने का जो प्रयास स्वयंसेवकों व अध्यापकों ने नि:स्वार्थ भाव से किया है वह सराहनीय कदम है व इससे समाज में एक नई सोच पैदा होगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में जागरूकता लाकर बललाव किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत को पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तांतरित करने का सशक्त माध्यम हैं। अपनी प्राचीनतम विरासत योग के क्रियात्मक और सैद्धांतिक पक्षों का नियमित और निरंतर अभ्यास कर शरीर को निरोगी बना सकते हैं।
शिविर में विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवन शैली जीने में योग की भूमिका के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान योग प्रशिक्षक जसमेर सिंह व जसबीर सिंह ने विद्यार्थियों को व्याख्यान दिया। उन्होंने शिविर में विद्यार्थियों को दैनिक जीवन में योग को शामिल करने के बारे में सुझाव दिए गए। इसके साथ ही उन्होंने तनाव मुक्ति और एकाग्रता के लिए योग आसनों का प्रदर्शन करके दिखाया। उन्होंने कहा कि योग स्वस्थ जीवन का आधार है। इसके जरिए व्यक्ति, समाज एवं विश्व को कल्याण के मार्ग पर ले जाया जा सकता है और साथ ही योग अपनाकर स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है।
सात दिवसीय विशिष्ट शिविर समापन के अवसर पर स्वयंसेविका गुंजन और नेहा ने योग के अलग अलग आसनों को प्रदर्शित कर अपने हुनर की प्रास्तुति दी। वहीं शिविर की साप्ताहित गतिविधियों को लघु प्रस्तुति द्वारा दिखाया गया। विन्नी, अंजुम, तानिया, खुशी, संजीव और नीतीश ने नृत्य कलाओं के माध्यम से मनोरंजक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के प्रभारी प्रो. विवेक गुप्ता व डॉ. मनीषा डुडेजा ने कहा कि “यूथ फ़ॉर मॉय भारत एवं यूथ फ़ॉर डिजिटल लिटरेसी” विषय पर आयोजित सात दिवसीय शिविर में स्वयंसेवकों ने जो सेवा कार्य की भावना प्रदर्शित की है वह अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता सहित अन्य सभी का आभार व्यक्त किया। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि समापन समारोह में पूरे वर्ष एनएसएस में उत्कृष्ट सेवा कार्य के प्रदर्शन के लिए स्वयंसेविका यामिनी, स्नेहा, दिव्या, तानिया, खुशी और स्वयंसेवक रणदीप, हर्ष व शिवम को सराहना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं, संजीव, श्रुति, आयुषी, सचिन और नीतीश को बेस्ट एनएसएस वालंटियर के खिताब से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रा. आस्था गुप्ता, प्रा. सोनिया सोनी, प्रा. मीनाक्षी चौधरी, प्रा. सुमन सिंगला, प्रा. नेहा बंसल, प्रा. काजल, प्रो.सोनू ढुल सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
Comments