Sunday, October 6, 2024
Newspaper and Magzine


30 सितम्बर से मन्दिर श्री भीम गोडा में रामलीला का मंचन शुरू होगा।

By LALIT SHARMA , in RELIGIOUS , at September 9, 2024 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : (9 सितम्बर)सनौली रोड स्थित मन्दिर श्री भीम गोडा में धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला चल रही है। प्रधान जोगिन्द्र कमल ने बताया कि मन्दिर में श्री गणपति जी महाराज विराजित हो चुके हैं। मन्दिर की महिला संकीर्तन मण्डल द्वारा सुबह शाम गणेश जी की वंदना आरती की जा रही है। इसके अतिरिक्त चलइया व्रत पर बैठे श्री हनुमत व्रतधारियों द्वारा नित्य नियम पाठ किया जा रहा है। जिसमें भजन सम्राट वेद कमल जी द्वारा शाम 8.30 से 10.30 बजे तक हनुमान जी के पाठ का गायन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आगामी 30 सितम्बर से मन्दिर में रामलीला का मंचन शुरू होगा। इस बार रामलीला का विस्तृत एवं वृहद रूप से दिखाया जाएगा।

Comments