Monday, May 12, 2025
Newspaper and Magzine


छात्राओं ने ‘ऐडवान्सिंग वीमेन इन इकोनॉमिक्स’  विषय पर चार दिवसीय कार्यशाला में भाग लिया।

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at May 10, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : आई.बी.(पीजी) कॉलेज, पानीपत के अर्थशास्त्र विभाग की छात्राओं ने ‘ऐडवान्सिंग वीमेन इन इकोनॉमिक्स’  विषय पर चार दिवसीय कार्यशाला में भाग लिया। यह कार्यशाला अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक संघ द्वारा प्रायोजित ‘अर्थशास्त्र में महिलाओं को आगे बढ़ाना’ विषय पर एक शोध परियोजना का हिस्सा थी। आईजीआरडीआई से डॉ. भारती नंदवानी और दिल्ली विश्वविद्यालय से डॉ. आकांक्षा अग्रवाल के नेतृत्व में इस शोध परियोजना में प्रथम और अंतिम वर्ष की 30 छात्राओं को कार्यशाला में सफलतापूर्वक भाग लेने का प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। कार्यशाला का संचालन शोध सहायक सुश्री अन्नू ने किया।

कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. शशि प्रभा मलिक ने कहा कि इस तरह के इंटरेक्टिव सेशन और वर्कशॉप से छात्रों को अपने विषयों में करियर के अवसरों और सफलता पाने के लिए अपनाए जाने वाले रास्तों के बारे में जानने का मौका मिलता है। इस कार्यशाला में छात्रों को भारत और विदेशों में अर्थशास्त्र में मास्टर्स और रिसर्च के अवसर प्रदान करने वाले उच्च शिक्षण संस्थानों के बारे में बताया गया और बताया गया कि वे इन संस्थानों में कैसे दाखिला ले सकते हैं। छात्राओं  ने हमारे देश की महिलाओं को सशक्त बनाने में अर्थशास्त्र की भूमिका के बारे में जाना और हमारे देश के सकल घरेलू उत्पाद को बढ़ाने में महिलाओं के योगदान के प्रभाव पर चर्चा की गई।

कार्यशाला के अंत में परियोजना से संबंधित अधिकारियों ने कॉलेज प्रबंधन, प्राचार्या और अर्थशास्त्र विभाग से सुश्री हिमांशी और प्रो सुखजिंदर को औपचारिक रूप से धन्यवाद दिया, जिनकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने कार्यशाला के सुचारू निष्पादन को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Comments


Leave a Reply