Saturday, March 22, 2025
Newspaper and Magzine


भाजपा युवा मोर्चा पानीपत की टीम ने लड्डू बाटकर जीत की खुशी मनाई.

By LALIT SHARMA , in Politics , at December 4, 2023 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : युवा जिला अध्यक्ष बलविंद्र आर्य के नेतृत्व में आज पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में तीन राज्यों में भाजपा सरकार बनने पर युवा मोर्चा पानीपत की टीम ने लड्डू बाटकर खुशी मनाई . नरेंद्र मोदी और समस्त देशवासियों को बधाई दी बलविंदर आर्य ने कहा यह जीत राष्ट्रवाद की जीत है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है भारत युवाओं का देश है और युवाओं का रुझान और विश्वास नरेंद्र मोदी जी पर है राजस्थान मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में युवाओं ने एक तरफ भाजपा को वोट देकर भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलवाई है भाजपा की विकास अंत्योदय नीति बहुत लाभकारी सिद्ध हो रही है इस अवसर पर जिला महामंत्री राहुल गाबा और कपिल राणा, जिला उपाध्यक्ष अतर सिंह, जसविंदर चहल, दीपक शर्मा, योगेश शर्मा,बालिंदर हुड्डा जिला सचिव काकू मलिक,मोहित शर्मा,नीरज बिंजौल और मंडल अध्यक्ष कुलविंद्र रोड,जतिन राणा, कृष्णा प्रताप और गुरुदत,लवली सेठी,जयदीप,संजय सैनी,संदीप कश्यप और युवा मोर्चा कार्यकर्ता शामिल रहे

Comments