Tuesday, October 28, 2025
Newspaper and Magzine


शराब ठेके पर फायरिंग कर लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले में ओर एक आरोपी को झज्जर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई सीआईए वन की टीम.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at March 25, 2023 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 25 मार्च 2023, सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि जीटी रोड अनाज मंडी कट के पास स्थित शराब ठेके पर जुलाई 2021 में फायरिंग कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले झज्जर जेल में बंद आरोपी सागर राणा पुत्र सुधीर निवासी फिरोजपुर खरखोदा सोनीपत को सीआईए वन की टीम शुक्रवार को झज्जर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। गहनता से पूछताछ करने व वारदात में प्रयोग किये हथियार बरामद करने के लिए पुलिस टीम ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया है।

इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि सीआईए वन की टीम ने वारदात में संलिप्त आरोपी साहिल निवासी फिरोजपुर बांगर सोनीपत व संजीव निवासी बखेता रोहतक को गत सितम्बर महीने में झज्जर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की थी। पूछताछ में आरोपियों ने अपने साथी आरोपी सागर निवासी फिरोजपुर बांगर सोनीपत व अभिषेक निवासी बवाना दिल्ली के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। आरोपी साहिल व संजीव के कब्जे से शराब ठेके से लूटी गई नगदी में से बचे 15500 रूपए बरामद कर पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया था।

इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि सीआईए वन की टीम ने शुक्रवार को आरोपी सागर को झज्जर जेल से प्रोडक्शन पर लाकर पूछताछ की तो आरोपी ने अपने साथी आरोपी साहिल, संजीव व अभिषेक के साथ मिलकर शराब ठेके पर लूट की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकार किया। आरोपी सागर वर्ष 2021 में ही अवैध हथियारों सहित दिल्ली में पकड़ा गया था। गहनता से पूछताछ करने व वारदात में प्रयोग हथियार बरामद करने के लिए पुलिस टीम ने आरोपी सागर को माननीय न्यायालय में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।

इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि आरोपी सागर के खिलाफ हरियाणा, पंजाब व दिल्ली में लूट सहित अन्य अपराधिक वारदातों के 20 मुकदमें दर्ज है।

शराब ठेके पर फायरिंग व लूट की वारदात बारे थाना चांदनी बाग में राजकुमार निवासी सिवाह की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है;

थाना चांदनी बाग में राजकुमार पुत्र सूबे सिंह निवासी सिवाह ने 17 जुलाई 2021 को शिकायत देकर बताया था कि उसका जीटी रोड पर अनाज मंडी कट के पास शराब का ठेका है। शराब ठेके पर विकाश निवासी गतोली, दिलबाग निवासी छात्तर व अनिल निवासी बागडू खुर्द जीन्द सैल्समेन के रूप में तैनात है। अनिल ने साय करीब 9:30 बजे फोन कर बताया कि एक सफेद रंग की कार में 3/4 अज्ञात युवक सवार होकर ठेके पर आए और उनके उपर पिस्तौल से ताबड़तोड फायर कर दिए। उन्होंने मुश्किल से जान बचाई। आरोपी करीब सवा लाख रूपए लूटकर ले गए। राजकुमार की शिकायत पर थाना चांदनी बाग में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307,379बी,452,34 व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

Comments