Thursday, April 17, 2025
Newspaper and Magzine


जिले की अवैध कालोनियों को गिराने का काम निरंतर जारी. करीब 15 एकड एरिया में 4 कालोनियां गिराई गई

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at March 11, 2025 Tags: , , , , , ,

BOL PANIPAT : 11 मार्च, उपायुक्त  डाक्टर विरेद्र कुमार दहिया के मार्गदर्शन में जिला योजनाकार सुनील कुमार व उनकी टीम द्वारा जिले की अवैध कालोनियों को गिराने का काम निरंतर जारी है, उनका कहना है कि  अवैध रूप से पनपने नही दिया जाएगा, इसी कडी में मंगलवार को  करीब 15 एकड एरिया में 4 कालोनियां गिराई गई, जिनमे 2 कालोनी उग्राखेडी और 2 अवैध कालोनी रिसालु गांव के क्षेत्र की थी! जिला योजनाकार ने बताया कि यह कालोनियां सरकार के नियमों के अनुसार वैध की श्रेणी में नही आती है! उन्होंने कहाकि कुछ भुमि माफिया अपने लालच के कारण लोगों को सस्ते प्लाटों  का लोभ देकर फसा लेते है, जबकि यह गलत है, लोगो को चाहिए कि वह ऐसे भुमाफियों से बचे, वैध कालोनियों में ही अपना प्लाट खरीदे, प्लाट खरीदने से पहले जिला योजनाकार के कार्यालय में जाकर कालोनी की वैधता की जानकारी ले! उन्होंने बताया कि आज अवैध कालोनी तोडने के लिए डीसी ने एसडीओ सिचाई विभाग  कपिल राणा को डयूटी मैजिस्टेट बनाया और संबधित थाना चांदनी बाग सैक्टर 29 से उचित पुलिस बल भेजा गया! इस मौके पर एटीपी अशोक कुमार,जेई सहित अन्य स्टाप उपस्थित रहा!

Comments