बैंकिंग और वित्त क्षेत्र में अनगिनत अवसर उपलब्ध है : माधवी
BOL PANIPAT : आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इंटर्नशिप इकाई एवं आईसीटी अकैडमी के संयुक्त तत्वावधान में इंफोसिस फाउंडेशन द्वारा संचालित प्रीमियर बैंकर ट्रेनिंग प्रोग्राम के “प्रमाण पत्र वितरण समारोह” का आयोजन किया गया| कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ शशि प्रभा, उप्राचार्या डॉ किरण मदान,माधवी (संयोजिका इंटर्नशिप इकाई) शिखा जुनेजा (सॉफ्ट स्किल ट्रेनर) द्वारा आईसीटी अकैडमी से आए जितेंद्र (सीनियर एसोसिएट प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन) और शुभम (रिलेशनशिप मैनेजर) को तुलसी पौधा भेंट कर किया गया| महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ शशि प्रभा मलिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है और यह किताबी ज्ञान को वास्तविक दुनिया के अनुभव से जोड़ने का महत्वपूर्ण तरीका है| इसलिए हम समय-समय पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए ट्रेनिंग के अवसर प्रदान करते रहते हैं| उप्राचार्या डॉ किरण मदन ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से विद्यार्थी नई चीज़ सीखते हैं और आलोचनात्मक सोच और समस्या समाधान जैसे कौशल में सुधार लाते हैं| इंटर्नशिप इकाई की संयोजिका माधवी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की इस प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यार्थियों के कौशल में सुधार लाना था जिससे वो बैंकिंग के क्षेत्र में सफल करियर बना सके|उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि बैंकिंग और वित्त क्षेत्र में अनगिनत अवसर उपलब्ध है बस विद्यार्थियों को खुद को उन चुनौतियों के लिए तैयार करने की आवश्यकता है|इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का भी उद्देश्य विद्यार्थियों को बैंकिंग से जुड़े विभिन्न पहलुओं जैसे ग्राहक सेवा प्रबंधन, धन प्रबंधन, सीखा कर उनको रोजगार उन्मुख बनाना है।आईसीटी अकैडमी से जितेंद्र और शुभम ने छात्रों को कहा कि आज के इस चुनौतीपूर्ण समय में अकादमिक स्किल्स के साथ कुछ एक्स्ट्रा स्किल्स को विकसित करने की आवश्यकता है जो उन्हें अपने करियर में सरवाइव करने में मदद करेंगे| इस ट्रेनिंग से बीकॉम और बीए फाइनल ईयर के लगभग 69 विद्यार्थी लाभान्वित हुए| विद्यार्थियों ने अपने ट्रेनिंग संबंधित अनुभव सभी के साथ साझा किए| मंच संचालन सुश्री आंचल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुश्री रुचिका बत्रा ,सुश्री शालू ,नॉन टीचिंग स्टाफ से श्री रवि नांदल ,पवन,गणेश का योगदान रहा। महाविद्यालय के सभी शिक्षक गण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Comments