युवक पर गोली चला जानलेवा हमला करने के तीन आरोपी गिरफ्तार
BOL PANIPAT : 17 अक्तूबर 2025, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप की टीम ने गावं सिवाह में युवक को घर से बुलाकर पिस्तौल से गोली मार जानलेवा हमला करने के तीन आरोपियों को वीरवार शाम को असंध रोड स्थित जाटल मोड़ से काबू किया। आरोपियों की पहचान माडल टाउन की ढींगरा कॉलोनी निवासी जितेंद्र, सिवाह निवासी सचिन उर्फ रिकी व जाटल गांव निवासी दीपक के रूप में हुई है।
उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुरेश कुमार सैनी ने शुक्रवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रेसवार्ता में बताया कि पूछताछ में तीनों आरोपियों ने फरार अपने दो अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
गाली गलौच की रंजिश रख वारदात को दिया अंजाम
उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया आरोपी जितेंद्र करीब 2 महीने पहले की विदेश से आया है। आरोपी जितेंद्र, सचिन उर्फ रिकी व मामले में पीड़ित सुमित दोस्त थे। तीनों एक्कठे बैठकर शराब पार्टी करते थे। सुमित नशा होने पर जितेंद्र को गाली गलौच कर देता था। दोनों ने काफी बार सुमित को इस बात पर टोका भी। बाद में आरोपी जितेंद्र व सचिन उर्फ रिकी ने इस बात की रंजिश रखते हुए साथी आरोपी दीपक व फरार दो साथी आरोपी रोहित उर्फ बॉक्सर व नरवाना निवासी सोमबीर के साथ मिलकर साजिश रच 13 अक्तूबर की रात कार में सवार होकर सुमित के घर के बाहर गए। जहा आरोपी जितेंद्र ने अपने मोबाइल नंबर से सुमित को कॉल कर घर के बाहर बुलाया। सुमित के घर के बाहर निकलते ही कार में बैठे उनके फरार साथी आरोपी सोमबीर ने उस पर पिस्तौल से गोली चला दी।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद कर शुक्रवार को तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें 3 दिन के पुसिल रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने के साथ फरार इनमे साथी आरोपियों के ठिकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेगी।
आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ उक्त वारदात के बाद आरोपियों ने घरौंडा के पास एक पेट्रोल पंप पर ट्रक ड्राइवर पर गोली चला जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम दिया था।
यह है मामला
थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में गांव सिवाह निवासी गुरूदेव पुत्र इश्वर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह खेती बाड़ी करता है। 13 अक्तूबर की रात करीब 10 बजे वह घर पर था। तभी उसे पता चला की उसके बेटे सुमित को बाहर गोली लगी है। वह बेटे को इलाज के लिए ऑर्टियोस अस्पताल लेकर गया। जहा सुमित ने उसे बताया कि उसके नंबर पर जितेंद्र ने फोन कर बाहर बुलाया था। वह गली में पहुंचा तो एक गाड़ी में चार पांच लड़के थे। उनमें से एक लड़के ने जांन से मारने की नीयत से उस पर गोली चला दी।
उसे शक है कि उनके द्वारा गांव बुड़शाम में खरीदी गई जमीन को नरेंद्र पुत्र बिश्रा ने कब्जा करने की नीयत से 12 अक्तूबर को जुताई करा दी थी। इस बात की रंजिश रखते हुए उसने लड़के भेजकर सुमित पर गोली चलवाई है। गोली सुमित की ठोड़ी में लगी है। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में गुरूदेव की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी।
Comments