अवैध शराब बेचते हुए अलग अलग स्थानों से 3 युवको को किया गिरफ्तार.
BOL PANIPAT : 30 मार्च 2025, थाना प्रभारी पुराना औद्योगिक इंस्पेक्टर देवेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया की दिनांक 29-03-2025 शनिवार के दिन शाम को थाना पुराना औद्योगिक की पुलिस टीम गस्त व चैकिग कै दौरान नजदीक नाका असंध रोड पानीपत मौजुद थी कि टीम इन्चार्ज ASI सन्दीप को गुप्त सुचना मिली की नियर अंजाम जेके स्कूल जीके स्कूल एक व्यक्ति गैर कानुनी रूप से शराब बेंच रहा है गुप्त सूचना के अनुसार पहुंचकर देखा तो एक नौजवान व्यक्ति हाजिर मिला जिसको काबू करके नामपता पूछा तो उसने अपना नामपता अवनीश पुत्र शेर सिंह वासी बत्रा कॉलोनी पानीपत बतलाया । पुलिस टीम ने अवनीश उपरोक्त को काबू करके दुकान के बाहर रखी पेटी को चेक किया तो 18 बोतल शराब देसी मिली आरोपी अवनीश से बरामदा शराब बारे कोई लाईसंस व परमिट पेश नहीं करने पर आरोपी के खिलाफ थाना पुराना औद्योगिक पानीपत मे मुकदमा रजिस्टर करके कानुनी कार्यवाही अमल मे लाई गई ।
इसके अलावा थाना सेक्टर 13/17 व थाना चांदनी बाग के एरिया से भी एक-एक व्यक्ति को अवैध शराब बेचते हुए काबू किया गया है।
थाना प्रभारी सेक्टर 13/17 इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि दिनांक 29.3.2025 शनिवार के दिन थाना सेक्टर 13/17 पुलिस की टीम गस्त व चेकिंग के दौरान गांव निजामपुर के पास थी तो टीम इंचार्ज को सूचना मिली कि निजामपुर के पास सेक्टर 40 में एक व्यक्ति खुले स्थान में अवैध शराब बेच रहा है जो टीम इंचार्ज ने मिली गुप्त सूचना के अनुसार दिए गए पता पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति जगह सरेआम पर शराब बेचते पाया गया जिसको काबू करके नामपता पूछा तो उसने अपना नाम मनोज कुमार यादव पुत्र रामसकल यादव निवासी गांव कचनावा जिला जहानाबाद बिहार हाल गांव निजामपुर जिला पानीपत बताया जिसके कब्जे से 9 बोतल अवैध शराब देसी पाई गई जिससे शराब बेचने के संबंध में लाइसेंस या परमिट मांगा गया तो कोई लाइसेंस पेश नहीं कर सका जीसके खिलाफ थाना सेक्टर 13/17 पानीपत में मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्यवाही अमल में लाई गई।
इंस्पेक्टर संदीप थाना प्रभारी चांदनी बाग पानीपत ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 29.3.2025 शनिवार के दिन थाना चांदनी बाग पुलिस की टीम गस्त व चेकिंग के दौरान रिसालू रोड पानीपत मौजूद थी गुप्त सूचना मिली कि विकास पुत्र रामनिवास वासी वार्ड नंबर 7 दलवीर नगर पानीपत रिसालू रोड कृष्ण गार्डन मोड पर सरेआम अवैध रूप से शराब बेच रहा है जो मिली गुप्त सूचना के अनुसार कृष्णा गार्डन के पास जाकर देखा तो एक युवक पिट्ठू बैग में डालकर शराब बेच रहा था जिसको काबू करके नामपता पूछा तो उसने अपना नाम विकास पुत्र रामनिवास निवासी वार्ड नंबर 7 दलबीर नगर पानीपत बताया जब विकास से शराब बेचने वाले कोई लाइसेंस पेश करने वाले कहा तो कोई लाइसेंस पेश नहीं कर सका आरोपी के खिलाफ थाना चांदनी बाग में मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।
Comments