Tuesday, June 17, 2025
Newspaper and Magzine


चाकू व डंडों से दो सगे भाइयो को गंभीर चोट मारने के और दो आरोपियों को शामिल जांच कर गिरफ्तार किया।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at May 20, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 20 मई 2025, थाना मतलौडा की उरलाना चौकी पुलिस ने कुराना गांव में खेत से घर लौट रहे दो सगें भाइयों पर चाकू व डंडों से वार कर गंभीर चोट मारने के और दो आरोपियों को सोमवार को शामिल जांच कर गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान जसवंत व सोनू निवासी कुराना के रूप में हुई है।

उरलाना चौकी इंचार्ज एएसआई अनिल ने बताया कि दोनों आरोपी उक्त मामले में माननीय उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत पर है। पुलिस ने बुधवार को दोनों आरोपियों को शामिल जांच कर गिरफ्तार किया। आरोपियों कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक करेटा गाड़ी व एक डंडा बरामद कर पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस बेल पर छोड़ा गया।

उरलाना चौकी इंचार्ज एएसआई अनिल ने बताया कि मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके दो आरोपी कुराना निवासी रोहित व बबलू ने पुलिस पूछताछ में साथी आरोपी जसवंत व सोनू के साथ मिलकर चोट मारने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू व डंडा बरामद कर दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर जहा से उन्हें जेल भेजने के बाद फरार आरोपी रोहित व बबलू की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

यह है मामला

थाना मतलौडा की उरलाना चौकी में सतीश पुत्र सेवा सिंह निवासी कुराना ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह 28 नवम्बर की देर रात करीब 11 बजे खेत में गेहूं की बिजाई के कर भाई जगदीश के साथ ट्रैक्टर से घर लौट रहा था। पानी की टंकी के पास पहुंचे तो एक क्रेटा गाड़ी सड़क के बीच में खड़ी थी। वह ट्रैक्टर से नीचे उतरा और गाड़ी के पास जाकर उसमें बैठे युवकों को गाड़ी साइड में करने के लिए कहा। उन्होंने गाड़ी साइड में नही कि तो वह दूसरी साइड से ट्रैक्टर को निकालने लगा। तभी गांव निवासी रोहित व सोनू ने गाड़ी से निचे उतर रास्ता रोककर गाली गलौच करते हुए लकड़ी के बिंडो से हमला कर दिया। बल्लू ने चाकू से उसके पेट में वार किया। भाई जगदीश छुड़ाने लगा तो उसके सिर पर बिंडो से वार कर दिया। दोनों भाईयों को जांन से मारने की नीयत से चोट मारकर आरोपी रोहित, सोनू, बल्लू व जसवंत जान से मारने की धमकर देकर वहा से फरार हो गए। थाना मतलौडा में सेवासिंह की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

Comments