बंद पड़े ढाबे से एसी, टूटियां व लोहे का अन्य सामान चोरी करने वाली दो आरोपी महिलाएं गिरफ्तार. 9 हजार रूपये बरामद.
BOL PANIPAT : 7 अगस्त 2024, सीआईए टू पुलिस टीम ने जीटी रोड पर पट्टीकल्याणा के पास स्थित बंद पड़े टेन स्पून ढाबे से सामान चोरी करने वाली दो आरोपी महिलाओं को नई सब्जी मंडी से गिरफ्तार किया। आरोपी महिलाओं की पहचान कमला व रिता निवासी इंद्रा कॉलोनी पुराना औद्योगिक क्षेत्र के रूप में हुई।
सीआईए टू प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम को मंगलवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म की दो महिलाएं नई सब्जी मंडी में घूम रही है। पुलिस टीम ने महिला सिपाही मंजीत को टीम में शामिल कर मौके पर दबिश देकर दोनों महिलाओं को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान कमला पत्नी मुकेश व रिता पत्नी बबला निवासी इंद्रा कॉलोनी पुराना औद्योगिक क्षेत्र के रूप में बताई।
गहनता से पूछताछ करने पर दोनों आरोपी महिलाओं ने 29 जुलाई को दिन के समय जीटी रोड पर पट्टीकल्याणा के पास स्थित बंद पड़े एक ढाबे से एसी, स्टेपलाइजर, बाथरूम की टूटियां, मैनहोल के ढक्कन व लोहे का अन्य सामान चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना समालखा में मदन निवासी पट्टीकल्याणा की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
थाना समालखा में मदन पुत्र जिले सिंह निवासी पट्टीकल्याणा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि गांव के पास जीटी रोड पर उसका टेन स्पून होटल है। होटल दो तीन महीने से बंद है। 30 जुलाई को दोपहर के समय होटल पर जाकर देखा एक एसी, एक स्टेपलाइजर, बाथरूम की टूंटीया, मैनहोल के ढक्कन व लोहे का फाफी सामान नही मिला। होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किये तो 29 जुलाई को दोपहर के समय चार पांच औरते सामान को चोरी कर ले जाते हुए दिख रही है।
थाना समालखा में मदन की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपी महिलाओं ने पुलिस को बताया उन दोनों ने ढाबे से चोरी किया सामान राह चलते अज्ञात कबाड़ी को 12 हजार रूपये में बेचकर कुछ पैसे खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपी महिलाओं के कब्जे से बचे 9 हजार रूपये बरामद कर मंगलवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपी महिलाओं को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
Comments