ग्रामीण भ्रमण कार्यक्रम के तहत एसपी लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने यमुना की तलहटी के 17 गावों का किया दौरा.
-ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, नशा न करने और गांव को नशामुक्त बनाने बारे किया जागरूक
BOL PANIPAT : 15 फरवरी 2025, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने ग्रमीण भ्रमण कार्यक्रम के तहत शनिवार को थाना सनौली क्षेत्र के अंतर्गत यमुना तलहटी के सनौली खुर्द, नवादा आर, नवादा पार, गढ़ी बेसिक, नंगला पार, कुराड़ इत्यादी गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गांव की पंचायत व ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांव की सुरक्षा व पुलिस से संबंधित समस्याओं के बारे में जाना और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने इस दौरान संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस का प्रयास है कि पुलिस व आमजन में दुरी न रहकर आपसी समन्वय रहे। पुलिस और आमजन के बीच बेहतर समन्वय से ही अपराध एवं अपराधियों व गैरकानूनी धंधा करने वालों पर कारगर ढ़ग से अंकुश लगाया जा सकता है। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक समालखा श्री नरेंद्र सिंह, सनौली थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर विनोद व एसपी रीडर एएसआई सुभाष भी मौजूद रहें।
नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में आमजन सहयोग करें
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिहं आईपीएस ने कहा कि सरकार द्वारा नशे के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम में आमजन आगे आकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर अग्रणी भूमिका निभाए ताकि नशे को समाज से पूरी तरह खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि नशा समाज के लिए एक बड़ी समस्या है, जो न केवल व्यक्तिगत जीवन को प्रभावित करता है, बल्कि पूरे समाज को नष्ट कर देता है। इसलिए हम सब की ये नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम सब नशे से दूर रहे और दूसरो को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करे। युवा वर्ग नशे से दूर रहकर पढाई के साथ खेलों में रुचि लेकर प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर अपने गांव व अपने माता पिता का नाम रोशन करें।
उन्होंने कहा कि जिला पुलिस द्वारा इसी कड़ी में नशे के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई जा रही है। पुलिस द्वारा नशा करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनका सिविल अस्पताल के डी एडिक्शन सेंटर में इलाज कराया जा रहा है। युवाओं के लिए खेल प्रतियोगिता आयोजित करवाई जा रही है। ताकि वे अपनी उर्जा का सहि दिशा में प्रयोग करें। इसके साथ ही नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए एक विशेष टीम गठीत की गई है जो प्रतिदिन गांवों में जाकर नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देकर लोगों को जागरूक कर रही है। नशा तस्करों व सप्लायरों को काबू कर जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम पुलिस द्वारा किया जा रहा है।
नशे पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रयासरत है। नशा तस्करी के बारे कोई भी सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करे। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिहं आईपीएस ने कहा कि गांव में कई लोग ऐसे होते है जो नशे की लत पाल कर पूरी तरह नशे के आदी हो जाते हैं। उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए नशा छोड़ने में ग्रामवासी उनकी हर संभव मदद करें। सामाजिक दबाव बना कर नशे से पीड़ित व्यक्ति का इलाज करवाए। नशे को जड़ से समाप्त करने के लिए समाज के सभी लोगों को मिलकर सामुहिक प्रयास करना होगा, तभी हम पूरी तरह से नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना कर सकते है।
किसी भी प्रकार की गुटबाजी से दूर रहकर गांव मे भाईचारा बनाकर रखें
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने कहा कि गांव में भाईचारा बनाकर रखे। गांव की कोई समस्या है तो तुरंत पुलिस को बताएं। आप कोई भी सूचना दे सकते जिसमे कोई नशा तस्कर और अन्य अवैध धंधे में शामिल हो। जो सूचना देगा उसका नाम गोपनीय रखा जायेगा। पुलिस हमेशा आपके साथ है। पुलिस की प्राथमिकता है कि गांव में शांति का माहौल बना रहे और आम जनता में सुरक्षा की भावना बनी रहे। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि गांव में किसी भी प्रकार की गुटबाजी से दुर रहे।
इसके साथ ही ग्राम पंचायत व गांव वासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में अपनी शतप्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित कर जल्द से जल्द गांव को नशा मुक्त बनाकर जिला के नशा मुक्त गांव की सूची में शामिल करवाएं। मौजूद ग्राम पंचायत व ग्रामवासियों ने गांव को नशा मुक्त बनाने में पुलिस का सहयोग करने का आश्वासन दिया।
Comments