Tuesday, December 3, 2024
Newspaper and Magzine


समालखा के मॉडल टाउन क्षेत्र में पहुंची विकसित भारत यात्रा.

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at January 24, 2024 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT , 24 जनवरी। विकसित भारत यात्रा बुधवार को समालखा के मॉडल टाउन क्षेत्र में पहुंची। जहां पर भाजपा नेता शिवकुमार जैन ने उपस्थित जनसमूह को संकल्प शपथ दिलाई और संबोधित भी किया।
भाजपा नेता शिवकुमार जैन ने कहा कि वर्तमान सरकार में गरीब आदमियों के लिए बेशुमार योजनाएं हैं। पहले गरीब आदमी कर्ज लेकर इलाज करवाता था लेकिन सरकार ने आयुष्मान कार्ड देकर सभी गरीब लोगों को खुशहाल कर दिया है। वित्तीय दृष्टि से हमारा देश आर्थिक रूप से मजबूत हो रहा है।
उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प रखा गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनधन योजना के तहत 50 करोड़ खाते खुलवाए हैं। उन्होंने कहा कि यह विकसित भारत यात्रा गांव-गांव, गली-गली और शहरों तक भेजी जा रही है ताकि अंतिम व्यक्ति को सभी योजनाओं का लाभ मिल सके। महिलाओं के लिए उज्जवला योजना शुरू की गई है। मेरिट के आधार पर नौकरियां दी जा रही है। इस मौके पर भाजपा नेता सुशील जिंदल, रेणु धिमान, विपिन छाबड़ा, कैलाश चन्द्र, तहसीलदार अनिल इत्यादि उपस्थित रहे। उन्होंने इस मौके पर विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन भी किया और उज्जवला योजना के लाभार्थियों को गैस कनेक्शन किट भी प्रदान की।

Comments