8 दिसंबर से शुरू होकर 14 जनवरी मकर संक्रांति तक चलेगा गर्म कपड़े वितरण अभियान : प्रवीण जैन
BOL PANIPAT : समाज सेवा संगठन की जनरल बॉडी की मीटिंग 1 दिसंबर रविवार को संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन की अध्यक्षता में अग्रवाल मंडी कार्यालय पर संपन्न हुई जिसमे आज तक का जमा खर्च का ब्यौरा कोषाध्यक्ष कैलाश जैन व सहकोषाध्यक्ष अमित जैन ने रखा जो सही पाया गया. अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है सर्दी को देखते हुए हर वर्ष की भांति झुग्गी झोपड़ी में जरूरतमंद बच्चों को स्लम बस्तियों में गर्म कपड़े वितरण अभियान 8 दिसंबर से शुरू होकर 14 जनवरी मकर संक्रांति तक चलेगा। जहां भी जरूरत होगी सभी के सहयोग से गर्म कपड़े वितरण अभियान चलाया जाएगा। गर्म वस्त्र वितरण की शुरुआत 8 दिसंबर रविवार को अग्रवाल भवन सेक्टर 24 से शुरू होगा और 14 जनवरी मकर संक्रांति तक गर्म कपड़े वितरण अभियान चलाया जाएगा जैन ने बताया सर्दी के मौसम में खुले आसमान के नीचे झुग्गी झोपड़ी में छोटे छोटे बच्चे रहते है और स्लम बस्तियों में छोटे छोटे बच्चे रहते है संगठन की कोशिश होगी उनका कुछ सहयोग हो सके समाज सेवा संगठन समय समय पर गर्म कपड़े वितरण अभियान दिव्यांग भाइयों को हाथ रिक्शा वितरण अभियान, जरूरतमंद बेटियों की शादी, जरूरतमंदों का इलाज समय समय पर भंडारा लगाना, जरूरत की जगह वाटर कूलर लगाना, झुग्गी झोपड़ी स्लम बस्तियों बुजुर्ग आश्रम, अनाथ आश्रम कुष्ठ आश्रम में गर्म कपड़े वितरण अभियान संगठन समय समय पर चलता रहता है। आगे भी ये सेवा जारी रहेगी। बैठक में प्रवीण जैन कैलाश जैन अमित जैन नीरज जैन राम उजागिर शर्मा सुभाष गोस्वामी वीरेंद्र भाटिया अनिल सिंगला मनोज गांधी अंकित दयानंद खूँगर राजेश वर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

Comments