छात्रों के लिए “इंटर्नशिप के महत्व” विषय पर झूम प्लेटफार्म द्वारा वेबीनार का आयोजन किया गया |
BOL PANIPAT : जी.टी. रोड स्थित आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कॉमर्स एसोसिएशन और एंटरप्रेन्योरशिप और इनोवेशन इकाई IIM Bangalore के संयुक्त तत्त्वावधान में बीकॉम, बी.बी.ए, एम.कॉम अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए “इंटर्नशिप के महत्व” विषय पर झूम प्लेटफार्म द्वारा एक वेबीनार का आयोजन किया गया | इस वेबीनार में लगभग 90 विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया | इस वेबीनार के मुख्य वक्ता प्रोफेसर एस.के. मिश्रा (ऑपरेशन हेड मेकइनटर्न उन्माद, आई. आई.एम. बैंगलोर) रहे | इस कार्यक्रम के शुरुआत में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शशि प्रभा मालिक ने कहा कि एक तरफ जहां अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम छात्रों के प्रोफेशनल जीवन को एक मजबूत आधार देते हैं वहीं इंटर्नशिप विद्यार्थियों के लिए रोजगार की संभावनाओं को बढ़ावा देती है | इसलिए हम अपने महाविद्यालय में विद्यार्थियों के विकास हेतु एवं कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, कुरुक्षेत्र द्वारा NEP-2020 की आवश्यकता के अनुसार हम समय-समय पर अपने विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप पर वर्कशॉप, सेमिनार वेबीनार करवाते रहते हैं |
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक एवं वाणिज्य एवं प्रबंधन विभागाध्यक्ष डॉ. सुनित शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय में पढ़ायी गई पाठ्य पुस्तकें छात्रों को वास्तविक कार्य स्थिति का अनुभव देने में अक्षम रहती हैं | उनकी कमी ही इंटर्नशिप द्वारा पूरी की जाती है | उन्होंने यह भी कहा कि किसी संगठन में इंटर्न के रूप में काम करके कक्षा में सीखे गए सिद्धांतों को व्यवहार में लागू करने का अवसर मिलता है | इस कार्यक्रम के सह- संयोजक श्री अजयपाल सिंह एवं सुश्री माधवी ने कहा कि इंटर्नशिप छात्रों को जरूरी प्रेक्टिकल अनुभव देती है साथ ही, वे यह भी समझ पाते हैं कि उनकी डिग्री कोर्स में मिलने वाली शिक्षा को किस तरह रियल लाइफ सिचुएशन में लागू कर सकते हैं | उन्होंने यह भी कहा कि उद्योग और एजुकेशनल अंतर को एंपलॉयर्स लगातार महसूस करते हैं | इस अंतर को इंटर्नशिप के जरिए खत्म किया जा सकता है क्योंकि इस छात्र इंडस्ट्री एक्सपीरियंस को निखार सकते हैं और अपने मन के फील्ड में वास्तविक दुनिया का एक्सपोजर कर सकते हैं | इस वेबीनार के मुख्य वक्ता एस. के. मिश्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इंटर्नशिप में प्रैक्टिकल बहुत सारे कार्य करने होते हैं जिससे विद्यार्थियों की प्रबंधन क्षमता में इजाफा होता है और टीम के साथ काम करने से उनके इंटरपर्सनल और कम्युनिकेशन स्किल में सुधार आता है | उन्होंने यह भी कहा कि इंटर्नशिप से विद्यार्थियों में बहुत सी स्किल जैसे इंटीग्रिटी, कमिटमेंट, सेल्फ मोटिवेशन, पब्लिक संचार और आत्मविश्वास इत्यादि विकसित होता है | ऑर्गेनाइजेशन सेक्रेटरी डॉ. ज्योति ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया | इस कार्यक्रम में मंच का संचालन संचालन बत्रा द्वारा किया गया | इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश बाला, रूहानी शर्मा,निशा गुप्ता, मनीत कौर, डॉ. नीतू मनोचा, नॉन टीचिंग स्टाफ से टिंकू, मिस्टर विष्णु, बिमला आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा | इस कार्यक्रम में साक्षी, करुणा, रितिका, रीना, रितिका, रीना, रुचिका, आकांक्षा, सोनिया, जागृति, निशा गोयल, हिमानी आदि मौजूद रहे |
Comments