सेफ्टी व हैल्थ ऑडिट करवाएंगे: डीसी
BOL PANIPAT , 7 जून। उपायुक्त सुशील सारवान ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज एवं राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा गठित मॉनटरिंग कमेटी के चेयरमैन जस्टिस प्रीतमपाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में आश्वस्त करवाया कि इस दिशा में गम्भीरता से कार्य किया जाएगा तथा सेफ्टी और हैल्थ ऑडिट रुटीन में करवाया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि सेफ्टी ऑडिट के लिए टीम बनाकर काम किया जाएगा और किसी भी प्रकार की कोई भी छूट प्रदूषण फैलाने वालों को नहीं दी जाएगी।
उन्होंने अन्य योजनाओं के बारे में भी जस्टिस प्रीतमपाल को आश्वस्त किया कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए हर जरूरी कदम उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों व कॉलेजों में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जागरूकता फैलाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में 75 अमृत सरोवर बनाए जाने की दिशा में काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की सहायता लेकर समाज को जागरूक करने का अभियान चलाया जाएगा और साथ ही सोशल कमेटी गठित की जाएगी। कमेटी में पार्षद, पूर्व पार्षद, पंच, पूर्व पंच इत्यादि को शामिल किया जाएगा।
Comments