Tuesday, October 28, 2025
Newspaper and Magzine


महिलाओं को समान अधिकार प्राप्त हैं : सुनीता आनंद

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at November 28, 2024 Tags: , , ,

BOL PANIPAT :परिवार परामर्श केंद्र, पानीपत द्वारा वधावा राम कॉलोनी ,वार्ड नंबर 5  में एक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। यह केंद्र माता सीता रानी सेवा संस्था द्वारा  203, पुरानी हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी ,पानीपत में पिछ्ले 23 वर्षों से चलाया जा रहा है ।परिवार परामर्श केंद्र की कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए केंद्र की परामर्शदात्री रेहाना खान द्वारा बताया गया कि केंद्र द्वारा परामर्श देकर बिखरे हुए घरों को पुनः जोड़ा जाता है। यह केंद्र विगत 23 वर्षों से अपने इस प्रयास में कार्यरत है। कोर्ट व पुलिस से अलग यह केंद्र कार्य करता है। सर्वप्रथम केंद्र में आने वाले शिकायतकर्ता की समस्या को ध्यानपूर्वक सुना जाता है । शिकायतकर्ता स्त्री या पुरुष कोई भी हो सकता है। फिर द्वितीय पक्ष को नोटिस जारी कर केंद्र में बातचीत के लिए बुलाया जाता है। तत्पश्चात आवश्यकता अनुसार  बैठकें आयोजित कर दोनों पक्षों की समस्याओं पर बात कर उनकी समस्या का समाधान किया जाता है । केंद्र मे निष्पक्ष रहकर ही  समस्या का समाधान  किया जाता है। जब आपसी सहमति द्वारा दोनों पक्ष साथ रहने को तैयार हो जातें है और उनका घर पुन: बस जाता है तब उनकी कुशलता के समाचार के लिए उनका निरंतर फॉलोअप भी किया जाता है। आवश्यकतानुसार होम विजिट भी की जाती है। केंद्र में विभिन्न प्रकार की समस्याएं आती हैं जैसे- शराब के कारण प्रताड़ना, घरेलू हिंसा, वैचारिक व व्यक्तित्व मतभेद, ससुराल पक्ष का अनावश्यक दखल, दहेज की मांग ,अन्येतर वैवाहिक संबंध, आर्थिक तंगी, तनाव, संपत्ति विवाद, बच्चों द्वारा बुजुर्ग माता-पिता को मानसिक प्रताड़ना देना और अन्य कुछ प्रकार की समस्याएं भी आती हैं।

         महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी देते हुए संस्था की कार्यकर्ता सुनीता आनंद द्वारा बताया गया कि महिलाओं को समान अधिकार प्राप्त हैं । जैसे मतदान का अधिकार, काम करने का अधिकार ,समान वेतन का अधिकार, संपत्ति में अधिकार, शिक्षा का अधिकार, शोषण के विरुद्ध अधिकार, घरेलू हिंसा के विरुद्ध अधिकार इत्यादि। देश का संविधान सभी को समान अधिकार देता, है। परंतु जागरूकता के अभाव में महिलाएँ  शोषित होती रहती हैं क्योंकि उन्हें अपने अधिकारों की जानकारी नहीं होती।  इसलिए जागरूक रहकर ही अपने अधिकारों को प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर  आंगनवाड़ी वर्कर शीला, सीमा रानी, गीता,  बिमला, वैशाली, कुसुम, मीनाक्षी, सरला, क्रांति और गीता विशेष रूप से मौजूद रहीं।

Comments