Friday, January 17, 2025
Newspaper and Magzine


युवा व्यवसायी ने सिर में गोली मार ख़ुदकुशी की

By LALIT SHARMA , in Accident SOCIAL , at December 4, 2021 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : पानीपत शहर में एक युवा व्यवसायी ने शनिवार को सुसाइड कर लिया। पानीपत शहर के न्यू दीवान नगर में रहने वाले 23 साल के अमन दुबे ने अपने सिर में गोली मार ली। अमन दुबे ने गंगा राम कॉलोनी स्थित जय श्री राम आश्रम के पास जाकर ख़ुदकुशी की । गोली चलने की आवाज सुनकर सबसे पहले गार्ड मौके पर पहुंचा और अमन को खून से लथपथ देखा।

उसकी सूचना पर अमन के परिजन भी वहां पहुंच गए। अमन को आनन-फानन में पानीपत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों का कहना है कि अमन पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। शव का पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया है। पुराना औद्योगिक थाना पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई में जुट गई है।

खुद को गोली मारने से पहले अमन दुबे ने गार्ड को चाय लेने भेज दिया। गार्ड जब लौटा तो देखा कि अमन खून से लथपथ था। सिर में गोली लगी हुई थी। उसने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में सूचित किया। इसके साथ ही अमन के परिजनों को बताया। परिवार के लोगों ने बताया कि अमन खुद की सुरक्षा को लेकर इतना सतर्क रहता था कि वह अपने साथ निजी गार्ड रखता था। जहां भी जाता, उसके साथ गार्ड होते।

Comments