खुले मेनहोल में गिरने से बच्चे की मौत।
BOL PANIPAT : मूसलाधार बारिश के कारण हुए जलभराव व गली में बिना ढक्कन लगा खुला सीवरेज के मेनहोल होने के चलते एक बच्चे की जान चली गई । हादसा उस वक्त पेश आया जब बरसात के कारण हुए जलभराव में कुछ बच्चे गली में खेल रहे थे। बरसात का पानी जमा होने के चलते सड़क, नाले व सीवर का मेनहोल कुछ भी नजर नहीं आ रहा था क्योकि जल भराव के चलते सब जलमग्न था इस दौरान खेलते हुए बच्चों में से एक बच्चा गली के बीच में खुले सीवर में डूब गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पानीपत के चांदनी बाग क्षेत्र में नीलकंठ फैक्ट्री के नजदीक शनि मंदिर वाली गली में दोपहर को कुछ बच्चे बरसात के पानी में खेल रहे थे। खेलते खेलते बच्चे गली के उस क्षेत्र की ओर जा पहुंचे जहां सीवरेज का मेनहोल खुला था। बरसाती पानी के गली में भराव होने के चलते खुला मैनहोल नजर नहीं आया व खेलते खेलते 8 वर्षीय लवयांश उर्फ कन्नू नाम का बच्चा मैनहोल में गिर गया। बाकी बच्चे खेलते-खेलते आगे निकल गए व उस दौरान खेल में मस्त किसी बच्चे ने लवयांश उर्फ कन्नू के गिरने को नोटिस नहीं किया। काफी देर बाद पिता सतीश उर्फ पप्पू समेत अन्य परिजन उसकी तलाश में निकले। हर जगह तलाशने के बाद उसके साथ खेल रहे बच्चों से पूछा तो उन्होंने उस जगह के बारे में बताया जहां उन्होंने खेलते हुए कन्नू को आखिरी बार देखा था। बरसाती पानी उतरने के बाद वहां बिना ढक्कन का सीवरेज का मेनहोल नजर आने लगा। परिजनों और स्थानीय निवासियों ने रस्सी की सहायता से भीतर घुसकर मेनहोल में तलाश किया और उसे बाहर निकाला। आनन-फानन में बच्चे को निजी अस्पताल ले गए, जहां उन्हें सिविल अस्पताल ले जाने की सलाह दी। सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने चेकअप के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव का पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है। मृतक कन्नू के पिता सतीश बिजली निगम में कर्मचारी हैं। कन्नू 2 भाइयों में बड़ा था।
Comments