जिला परिषद सीईओ ने किया खंड बापौली में चल रहीं विकास योजनाओं का किया निरीक्षण
आंगनवाड़ी वर्कर व ग्रामीण महिलाओं को दिलाई स्वच्छता की शपथ
BOL PANIPAT ,6 मार्च, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. किरण सिंह ने गुरुवार को खण्ड बापौली ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे विभागीय विकास कार्यों और राज्य सरकार की स्कीमों के बारे में विस्तार से जानकारी ली और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण स्कीम के अन्तर्गत ग्राम स्तर पर चल रहे स्वच्छता कार्यक्रम में ठोस कचरा प्रंबधन, तरल कचरा प्रबंधन एवं प्लास्टिक कचरा प्रबंधन में ग्रामीण आमजन के साथ-2 महिलाओं का विशेष योगदान हो को लेकर आवश्यक हिदायते दी तथा विभिन्न विकास कार्यो का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने खण्ड कार्यालय में अधिकारियो, आंगनवाडी वर्करों, आशा वर्करों एवं ग्रामीण महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छता शपथ भी दिलाई।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ग्राम पंचायत बापौली, जलमाना, में आगंनवाडी, स्कूल एवं सामुदायिक शौचालय इत्यादि का निरीक्षण करते हुए गांव की गलियों, नालियों तथा अन्य व्यवस्था का जायजा लिया गया और मगनरेगा स्कीम की प्रगति जानी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने इस मौके पर जिला डीआरडीए, पानीपत द्वारा सभी को निर्देशित किया। उन्होंने इस मौके पर जिला/खण्ड में कार्यक्रम के आयोजन की विस्तार पुर्वक चर्चा की और फिकल सलज प्रबंधन के तहत ग्राम पंचायतों के कार्य कर रहे प्राईवेट डि-स्लजर, जिसमें घरो/व्यक्तिगत स्थानो पर बने शौचालयो से सलज निकालने के रेट तय किए जाने तथा उनके द्वारा निकाले गए सलज को नजदीकी एसटीपी में सुरक्षित निपटान हेतू टैंकर खाली करने बारे अधिकारियो के साथ विचार-विर्मश किया ।
इस मौके पर खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी सनोली खुर्द कार्यक्रम अधिकारी रण सिंह वर्मा, सन्दीप वर्मा, खण्ड समन्वयक, बापौली, श्मोनिका, एबीपीओ, मगनरेगा, अन्य स्टाफ एवं ग्रामीण महिलाए मौजूद रहे।
Comments