रेड क्रॉस सोसाइटी परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में 25 व्यक्तियों ने किया रक्तदान
हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष अंकुश मिगलानी ने कहा रक्त से बड़ा कोई दान नहीं
उपाध्यक्ष ने सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के बारे में भी ली जानकारी
मतदाताओं को कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
BOL PANIPAT, 27 फरवरी, भारतीय रैडक्रास सोसाईटी, हरियाणा राज्य शाखा, चण्डीगढ़ के उपाध्यक्ष अंकुश मिगलानी ने जिला रैडक्रास सोसाईटी, परिसर में गुरुवार को बतौर मुख्य अतिथि स्वैच्छिक रक्तदान में शिरकत की और संस्था द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की और संस्था द्वारा की जा रहे कार्यो की समीक्षा की।
इस दौरान सचिव, गौरव रामकरन ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने
रिबन काट कर रक्तदान शिविर की शुरूआत की और रक्तदाताओं को रैडक्रास बैज लगाकर व स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान जय भगवान ने 90 वी. बार, नरेन्द्र जिंदल ने 85वी. बार रक्तदान किया, जिसकी मुख्य अतिथि ने प्रशंसा की।
मुख्य अतिथि ने रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाते हुये कहा कि रक्तदान से कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है। मानव रक्त ही दूसरे जरूरमंद व्यक्ति के काम आ सकता है। रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। रक्तदान शिविर में जरूरत अनुसार लगभग 25 व्यक्तियों द्वारा रक्तदान किया गया। सचिव ने बताया कि रैडक्रास रक्तबैंक के माध्यम से प्रत्येक वर्ष लगभग 150 रक्तदान शिविरों का आयोजन करता है और लगभग 8000 से अधिक रक्त ईकाईयां एकत्रित की जाती है और जरूरमंद मरीजों को एमरजैंसी के समय रक्त उपलब्ध करवाया जाता है।
इस अवसर पर अंकुश मिगलानी उपाध्यक्ष द्वारा श्री. सिमेंट फाउंडेशन ट्रस्ट से देवेन्द्र माथुर, एल.सी.पी. इन्टरनेशनल कपिल अनेजा, जन सारथी फाउंडेशन से बृज मोहन शर्मा, सेवा दिल से आशीष जैन, पानीपत रोटरी रैनबो से सचिन गर्ग, राहुल अग्रवाल, विवेक शर्मा को रैडक्रास रक्त बैंक की सहायतार्थ उपकरण व वित्तिय मदद देने पर प्रंशसा पत्र देकर सम्मनित किया गया।
मुख्य अतिथि ने रैडक्रास भवन में चलाई जा रही गतिविधियां जिसमें रैडक्रास रक्त बैंक, कम्पयूटर प्रषिक्षण केन्द्र, टी.आई. प्रोजैक्ट, वन स्टाप सैंटर, लाईब्रेरी, प्राथमिक सहायता व गृह परिचर्या प्रशिक्षण इत्यादि शामिल है का अवलोकन किया और संस्था द्वारा चलाई जा रही
गतिविधियों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये कहा कि डा0 विरेन्द्र कुमार दहिया, आई.ए.एस. उपायुक्त एंव प्रधान, जिला रैडक्रास सोसाईटी, पानीपत के मार्गदर्षन में रैडक्रास पानीपत युवाओं, गरीब व जरूरमंद व्यक्तियों/महिलाओं के उत्थान के लिये बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है। उन्होनें कहा कि रैडक्रास समाज सेवा का बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है, इसलिये हमें पूर्ण लग्नता के साथ कार्य करना चाहिये।
इस दौरान हरमेंष चन्द, डा0 पूजा सिंघल सहित कार्यालय के बलबीर सिंह, लाल चन्द, जसमेर सिंह, मनोज कुमार, संदीप, विरेन्द्र कुमार, सुनील कुमार, विकास, डा0 सोनू सिंह, टी. आई. प्रोजैक्ट कांउसलर किशोर, एम. एण्ड ई. ओ. विशवास गुरप्रीत कौर ओ.आर.डब्लयू, सैट जान प्रवक्ता कला भारद्वाज, सोनिया, प्रदीप सहित कार्यालय के कर्मचारिगण व स्वंयसेवक मौजूद रहे।
Comments