26 पार्षद एक साथ धर्म कुंभ हनुमान जन्मोत्सव में हनुमान जी का अभिनंदन करेंगे.
BOL PANIPAT : एक साथ पानीपत के समस्त 26 पार्षद एक साथ धर्म कुंभ हनुमान जन्मोत्सव में हनुमान जी का अभिनंदन करेंगे पार्षदों एक बैठक नवल जिंदल के कार्यालय में आयोजित की गई इस बैठक में सभी पार्षदों ने निर्णय लिया गुरुद्वारा पहले पांच छह के पीछे कमेटी मार्केट में समस्त पार्षद एकत्र होकर हनुमान जी का स्वागत विभिन्न पदार्थों से करेंगे पार्षद अमित नारंग व पार्षद कमल अरोड़ा ने कहा की पानीपत के राजा स्वयंभू प्रकटेश्वर हनुमान जी नगर यात्रा पर आ रहे तू समस्त पानीपत वास सड़कों पर आकर अपने देवता का स्वागत करेंगे आराधना करेंगे और उनसे मुंह मांगी अरदास करेंगे पार्षद रॉकी गहलोत एवं अजय शर्मा ने कहा की यात्रा न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से चलकर भीमगोडा मंदिर सेठी चौक अमर भवन चौक के रास्ते राष्ट्रीय राजमार्ग जीटी रोड से होती हुई पचरंगा बाजार आएगी जहां पर सभी पार्षद गीता मिनिस्ट्री स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज का आशीर्वाद लेंगे पानीपत नगर के नागरिक भी सभी पार्षदों से कमेटी चौक पर मुलाकात कर सकेंगे दशहरा कमेटी पानीपत के अध्यक्ष रमेश माटा ने कहा की पानीपत में हनुमान जन्मोत्सव दीपावली पर्व की तरह मनाया जाता है श्री सनातन धर्म संगठन के अध्यक्ष कृष्ण रेवड़ी ने कहा की पानीपत के समस्त मंदिर हनुमान जन्मोत्सव में एक साथ भाग ले रहे हैं पानीपत के विभिन्न क्षेत्रों की झांकियां पानीपत के विभिन्न मंदिरों की कीर्तन मंडलीय इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए अपनी-अपनी तैयारी कर रही है सबको रोशनी फाउंडेशन के अध्यक्ष सतबीर गोयल ने कहा की राहत ठीक 8:00 बजे सारा पानीपत एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ करेगा जो नजर पूरा विश्व देखेगा पार्षद नवल जिंदल ने कहां की सारे पार्षदों का एकजुट होना बड़ा शुभ संकेत है
Comments