4 लाख 11 हजार मतदाता करेंगे निगम चुनाव में अपने मतों का प्रयोग–उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया
-शांतिपूर्ण निष्पक्ष व परदेशी तरीके से चुनाव कराने को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूर्ण की।
-शनिवार को सभी पोलिंग पार्टियों को सामान वितरित किया जाएगा।
BOL PANIPAT ,7 मार्च। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम पार्षद व मेयर के 9 मार्च को होने वाले चुनाव को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण है। शनिवार को सभी पोलिंग पार्टियों को सामान वितरित करके रवाना किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निगम व पार्षद के इस चुनाव में 26 वार्डों के लिए 4 लाख 11 हजार 38 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। इनमें 1 लाख 92 हजार 164 महिला मतदाता वह 2 लाख 18 हजार 861 पुरुष मतदाता व 13 ट्रांसजेंडर है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 26 वार्डों में होने वाले चुनाव के लिए 365 बूथ बनाए गए हैं जहां सभी प्रकार की सुविधा मुहैया कराई गई है। साफ़ शौचालय, पीने के पानी की व्यवस्था की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निगम के चुनाव को लेकर सभी मतदाताओं से अपील की कि वो मतदान का प्रतिशत बढ़ाए ।अच्छे प्रत्याशी को चुने।
उपायुक्त ने कहा कि चुनाव वाले दिन सभी शराब के ठेके बंद रहेंगे। निर्धारित समय अनुसार मतदान प्रारंभ होगा।
पूरा प्रशासन निष्पक्ष शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने को लेकर कटिबद्ध है। उन्होंने निगम क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें व शांतिपूर्ण तरीके से मतदान में भागीदारी करें।
Comments