पानीपत पुलिस के 4 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी हुए सेवानिवृत.
-पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह IPS ने फूल माला पहनाकर व स्मृतिचिन्ह देकर अच्छे स्वास्थ्य एंव उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दी विदाई
BOL PANIPAT : 30 सितम्बर 2024, जिला पुलिस से डीएसपी कृष्ण कुमार, सब इंस्पेक्टर जगबीर सिंह, सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र पाल व सब इंस्पेक्टर सतबीर सिंह का विभाग में कार्याकाल पूरा होने पर सोमवार को सेवानिवृति के अवसर पर सम्मान में जिला सचिवाल स्थित पुलिस विभाग के सभागार में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया।
विदाई पार्टी में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को फूल माला, पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर अच्छे स्वास्थ्य एंव उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दी।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने इस दौरान संबोधित करते हुए कहा कि डीएसपी कृष्ण कुमार व इनके साथ आज सेवानिवृत हो रहें तीनों पुलिसकर्मियों ने ईमानदारी से कार्य करते हुए समर्पित होकर विभाग में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान की है। इनका कार्यकाल सराहनीय रहा है, इसके लिए ये विशेष रूप से बधाई के पात्र है।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने कहा कि सेवानिवृति के बाद भी पुलिस अफसर अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए समाज की बुराइयों को दूर कर सकता है। रिटायरमेंट के बाद समाज में आप मौजिज व्यक्तियों के रूप में जाने जाते हो। समाज में सकारात्मक भूमिका निभाए। भविष्य में आपको पुलिस विभाग से किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ती है तो विभाग सदैव आपके लिए तत्पर रहेगा।
डीएसपी कृष्ण कुमार ने अपनी सेवानिवृति के अवसर पर इस दौरान पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से अपनी नौकरी के दौरान किये उत्कृष्ट कार्यो का अनुभव सांझा किया। सभी को पूरी लगन, मेहनत व इमानदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान मंच का संचालन उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स, उप पुलिस अधीक्षक राजबीर सिंह, उप पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कादियान, उप पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार, ट्रैनिज डीएसपी ज्योति, रिटायर्ड डीएसपी धर्मबीर खर्ब, हेड कलर्क सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार व पुलिस अधीक्षक कार्यालय की विभिन्न ब्रांचों के इंचार्ज व तैनात पुलिसकर्मी एवं पुलिसकर्मीयों के परिजन मौजूद रहें।
Comments