अवैध शराब समेत अलग अलग स्थान से 4 युवक गिरफ्तार. 33 बोतल अवैध देसी शराब बरामद .
BOL PANIPAT : 23 फरवरी 2025, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी व खुर्दो पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत पुलिस ने शनिवार को अलग-अलग स्थान से 4 युवकों को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों से 33 बोतल अवैध शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई।
उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि शनिवार को थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान जीटी रोड स्थित एनएफएल गेट के पास मौजूद थी। टीम को तभी गुप्त सूचना मिली कि अनाज मंडी में आहूजा ढ़ाबा के पास लोहे के धोखे के बाहर एक युवक अवैध रूप से शराब बेच रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर उसके कब्जे से 11 बोतल अवैध देशी शराब मार्का रसीला संतरा बरामद की। आरोपी की पहचान मंगत पुत्र सूरजमल निवासी अगवानपुर सोनीपत हाल किराएदार विकास नगर के रूप में हुई।
इसी प्रकार थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस की दूसरी टीम ने विकास नगर में टी प्वाइंट के पास किरयाणा की दुकान के बाहर अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपी सतबीर पुत्र बनवारी निवासी विकास नगर को 36 पव्वे अवैध देशी शराब मार्का रसीला संतरा सहित गिरफ्तार किया।
उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने बताया कि थाना पुराना औद्योगिक पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर गोपाल कॉलोनी में किराए के मकान में अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपी अजय पुत्र ठाकुर निवासी रोहिणी दिल्ली हाल किराएदार गोपाल कॉलोनी को 11 पव्वे अवैध देशी शराब मार्का रसीला संतरा सहित गिरफ्तार किया।
इसी प्रकार थाना समालखा पुलिस की टीम ने नारायण नहर पुल के नजदीक ईट भट्ठा के पास खेत में बनी दुकान में अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपी जगदीश पुत्र जयभगवान निवासी किवाना को 10 बोतल अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा सहित गिरफ्तार किया।
उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने बताया कि पुलिस ने बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर पूछताछ के बाद आरोपियों को पुलिस बेल पर छोड़ा गया।
Comments