Tuesday, September 10, 2024
Newspaper and Magzine


गऊशालाओं,धर्मार्थ संस्थानों इत्यादि पर बायो गैस प्लांट लगाने पर मिलेगा 40 प्रतिशत अनुदान: एडीसी डॉ. पंकज यादव

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at July 3, 2024 Tags: , , , ,

-10 जुलाई तक किया जा सकता है आवेदन

BOL PANIPAT , 3 जुलाई। प्रदेश सरकार उर्जा की बचत के लिए नित नए-नए प्रयास कर रही है। साथ ही साथ बायो गैस प्लांट लगाने के लिए भी सरकार द्वारा प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इसी के तहत नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग की ओर से गऊशालाओं, संस्थाओं व डेयरियों में संस्थागत बायो गैस प्लांट लगाने के लिए 40 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।
एडीसी एवं मुख्य परियोजना अधिकारी डॉ. पंकज यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से गऊशालाओं, संस्थाओं, धर्मार्थ संस्थान, पोल्ट्री फार्म, वाणिज्यिक और व्यक्तिगत डेयरियों में बायो गैस प्लांट लगाने के लिए 40 प्रतिशत अनुदान दिए जाने का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने बताया कि पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए और जैविक खेती में जैविक खाद तैयार करने में बायो गैस प्लांट बहुत सहायक सिद्ध होंगे। इस गैस का प्रयोग खाना बनाने, अपनी घरेलु बिजली उत्पादन के लिए प्रयोग में लाया जा सकता है।
एडीसी डॉ. पंकज यादव ने कहा कि 25 क्यूबिक मीटर के लिए 70 से 80 पशु, 35 क्यूबिक मीटर के लिए 100 से 110, 45 क्यूबिक मीटर के लिए 125 से 140, 60 क्यूबिक मीटर के लिए 175 से 180, 85 क्यूबिक मीटर के लिए 250 से 270 पशुओं से प्राप्त गोबर की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि इच्छुक गऊशालाएं या संस्थान बायो गैस प्लांट के लिए जिला सचिवालय के दूसरी मंजिल पर स्थित कार्यालय में कमरा नम्बर 223 में अपना आवेदन 10 जुलाई तक जमा करवा सकते हैं।

Comments