हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा महिलाओं के लिए चालक प्रशिक्षण तथा आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत।
BOL PANIPAT , 3 अगस्त। हरियाणा महिला विकास निगम,पंचकुला द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत केवल हरियाणा की बी.पी.एल. स्थायी निवासी लड़कियों/महिलाओं के लिए मारूति सुजुकी ट्रेनिंग सेंटर पानीपत में 21 दिन का चालक प्रशिक्षण तथा आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में आवेदन करने के लिए लड़कियों/महिलाओं को हरियाणा राज्य की मूल निवासी तथा आयु 18-45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होगी। अच्छी दृष्टि एवं वैध लर्नर लाइसेन्स धारक होनी चाहिए। गरीबी रेखा से नीचे या जिस परिवार की वार्षिक आय परिवार पहचान पत्र में केवल 1.80 लाख रूपये या इससे कम है वो महिलाएं/लड़कियां भी आवेदन कर सकती है। इसके साथ-साथ प्रशिक्षणार्थी को 1000/- रू. वजीफा दिया जाएगा तथा प्रशिक्षण अवधि के दौरान मुफ्त खान-पान तथा ठहराने की सुविधा भी प्रदान की जायेगी।
इस प्रशिक्षण हेतु प्रथम चरण में पानीपत जिला के इच्छुक पात्र उम्मीदवारों से दिनांक 22अगस्त 2022 तक ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आवेदन पूर्णतया कालम-वाईज ठीक रूप से भरे हुए तथा वंाछित प्रमाण-पत्र की सत्यापित प्रतियों सहित ई-मेल -1982एचडब्लूडीसीएटदारेटजीमेलडॉटकॉम पंजीकृत डाक तथा दस्ती तौर पर संबंधित जिला कार्यालय में आमंत्रित किए जाएंगे। निर्धारित तिथि 22 अगस्त के बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार्य नहीं होगे। इच्छुक पात्र आवेदक द्वारा दूरभाष नंबर,ई-मेल पर तथा सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्रों की सत्यापित संलग्न करना अनिवार्य है,अन्यथा आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
Comments