Wednesday, December 4, 2024
Newspaper and Magzine


गांव ढींढार व नामुंडा में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे मंडल महामंत्री नरेश बेनीवाल व पंचायती राज प्रकोष्ठ के संयोजकसुभाष कुहाड़.

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at January 16, 2024 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT, 16 जनवरी। भाजपा समालखा मंडल महामंत्री नरेश बेनीवाल और भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के सह संयोजक सुभाष कुहाड़ बुधवार को गांव ढिंढार और गांव नामुंडा में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे तथा उन्होंने आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों को 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलवाई।
नरेश बेनीवाल ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए सरकार कृत संकल्प है। सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को सुगमता से दिलवाया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जन संवाद कार्यक्रम में जो लाभार्थी किसी कारणवश योजना का लाभ लेने से वंचित रह गया है उसे मौके पर ही औपचारिकताएं पूरी करवाकर योजना का लाभ दिलवाने का काम किया जा रहा है।

सुभाष कुहाड़ ने गांव नामुंडा में कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है तथा हरियाणा में विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे प्रदेश के लगभग 6200 गांवों के साथ-साथ शहरों के वार्डों को भी कवर करेगी। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के साथ जनसंवाद कार्यक्रम को भी जोड़ा गया है। जिससे कि लोगों के साथ सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को जानकर उनका निवारण करवाया जा रहा है तथा इसके साथ-साथ आमजन को केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं एवं जनकल्याणकारी कामों से अवगत कराया जा रहा हैं।
इस मौके पर उन्होंने स्टॉलों का अवलोकन भी किया और स्टालों के माध्यम से सरकार की योजनाओं बारे आमजन को जानकारी दी जा रही थी उस बारे उपस्थित कर्मचारियों को कहा कि जो भी पात्र व्यक्ति यहां पर आ रहा है उसे योजनाओं बारे सम्पूर्ण जानकारी देकर उसका मार्गदर्शन करते हुए उसे योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए सहायता करें। इसके साथ-साथ यदि किसी की परिवार पहचान पत्र, आयुष्मान कार्ड, वृद्ध सम्मान भत्ता या अन्य जो भी उसकी कोई समस्या है उसका निवारण करने का काम भी करें।
विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम में  मुख्यातिथि द्वारा उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को भी निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए गए।

Comments