जयपुर योग लीग प्रतियोगिता जीतकर लौटे 63 वर्षीय राजबीर बेनीवाल का स्वागत एवं सम्मान किया गया.
BOL PANIPAT : हुडा सेक्टर 24 स्थित शिव मन्दिर के पार्क में आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जयपुर योग लीग प्रतियोगिता जीतकर लौटे 63 वर्षीय राजबीर बेनीवाल का स्वागत एवं सम्मान किया गया। योग प्रशिक्षक रघुवीर सैनी एडवोकेट ने बताया कि राजबीर बेनीवाल पिछले लगभग 15 वर्षों से सेक्टर 24 में निशुल्क योग प्रशिक्षण दे रहे हैं और यह हमारे सेक्टर के लिए ही नहीं बल्कि पूरे पानीपत के लिए गौरव का विषय है कि राजबीर बेनीवाल इस 63 वर्ष की आयु में भी युवाओं को प्रतियोगिता में परास्त करते हुए मैडल जीते हैं। यह उनकी योग के प्रति निष्ठा को दर्शाता है। योग प्रशिक्षक जितेन्द्र जुनेजा ने कहा कि जयपुर में आयोजित राष्ट्र स्तरीय योग प्रतियोगिता में राजबीर बेनीवाल ने रिकार्ड 46 मिनट और 34 सैकेंड तक पदमासन की एक विशेष मुद्रा में रहे और उन्होंने प्रथम पुरस्कार जीता। उन्होंने कहा कि इससे निस्संदेह क्षेत्र के लोगों में योग के प्रति आकर्षण बढ़ेगा और अब अधिक से अधिक लोग योग कक्षाओं में आयेंगे। इस अवसर पर शिवजी रामजी गर्ग, सुरेश जिन्दल, विजय गोयल, हरमिन्द्र छौक्कर, हरभजन सिद्धु , किरण दूहन, रेणु गर्ग, रंजीत कौर, रामनाथ अरोड़ा, किरण सैनी, महेन्द्र कत्याल, डा. प्रेमानन्द, बलवान, सहित शहीद राजगुरू पार्क योगकक्षा, देवी मन्दिर योग कक्षा, सेक्टर 24 और 12 की योग कक्षाओं के सदस्य उपस्थित थे।

Comments