Monday, April 28, 2025
Newspaper and Magzine


संतो के आशीर्वाद से मुलतानी लघु फिल्म ‘सजा’ हुई रिलीज.

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at April 17, 2024 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : 17 अप्रैल 2024, बहुचर्चित मुलतानी लघु फिल्म सजा को यूट्यूब चैनल मुलतानी बोली पर आज रिलीज किया गया। स्थानीय साहित्यकार कमल नयन वर्मा द्वारा लिखी कहानी पर आधारित मुलतानी  बोली में बनी लघु फिल्म सजा को पानीपत के भीम गोडा मन्दिर में चल रही श्री राम कथा के अवसर पर संत स्वामी दयानन्द सरस्वती से आशीर्वाद लेकर रिलीज किया गया। फिल्म के सभी कलाकार, लेखक व निर्देशक देव वर्मा सर्वप्रथम भीम गोडा मन्दिर में पहुंचे व स्वामी दयानन्द सरस्वती जी से आशीर्वाद लिया। स्वामी जी ने फिल्म के सभी कलाकारों को मिठाई व पटिका देकर सम्मानित किया व सभी को आशीर्वाद दिया तथा फिल्म की सफलता की कामना की ।
कमल नयन वर्मा पहले भी कई मुलतानी  बोली में लघु फिल्में बना चुके हैं और समाज में अपनी अलग से पहचान बना चुके हैं। इस बार लगभग एक घन्टे अवधि की बनी फिल्म सजा सब फिल्मों से हटकर है। इस फिल्म में आज के समय में टूटते पारिवारिक रिश्तों को दिखाया गया है । इस फिल्म में
सामाजिक ज्वलंत विषय को लिया गया जो आज की नौजवान पीढ़ी  को झकझोड़ कर रख देगा और सोचने पर मजबूर कर देगा। निर्देशक देव वर्मा ने कहा कि इस फिल्म को देखने के बाद नौजवान  पीढ़ी  अपने बुजुर्गाें को मान सम्मान देना शुरू कर देगी। बेहद भावुक कर देने वाली फिल्म में एक बुजुर्ग के दर्द को दिखाया गया जो एक ऐसा कदम उठा लेता है जिसके बारे में अभी तक
किसी ने नहीं सोचा। फिल्म में एक गीत भी है जिसे कमल नयन वर्मा ने स्वयं लिखा है और इसे मनोज मनचंदा ने अपनी आवाज़ दी है । हसदा वसदा परिवार साडा क्यूं निखड़ गया, आजकल सोशल मीडिया पर बहुत बज रहा है । अश्वनी वर्मा ने इस गीत की धुन तैयार की है। आ ज़रा तूं कौल बह वन्ज, चार लाईनों को तीन गायकों ने अपने अन्दाज में गाया है और तीनों गायकों को फिल्म में स्थान दिया गया है। हरीश वर्मा, राज कुमार भारद्वाजऔर मनोज मनचंदा ने इन लाईनों में जान डाल दी है ।
इस फिल्म में कमल नयन वर्मा के अतिरिक्त दीपक कपूर, तरूण मेहता, पूजा सहगल,
मोहित मेहता, प्रिया खुराना, सिम्मी भल्ला, जगदीश चोपड़ा, वेद बांगा, गजेन्द्र सलूजा, सतीश बुद्धिराजा, टेकचन्द सोनी व बाल कलाकार ओनिष सहगल, आरवी चोपड़ा तथा तुषार वर्मा नज़र आएंगे । 

Comments