68 वर्षीय स. नानक सिंह जुनेजा पानीपत में सबसे अधिक उम्र के व्रतधारी
BOL PANIPAT : सेठी चौक स्थित केसरी नन्दन हनुमान सभा में चलईया व्रतों पर बैठे 68 वर्षीय स. नानक सिंह जुनेजा पानीपत में सबसे अधिक उम्र के व्रतधारी हैं। पूछने पर उन्होंने बताया कि वह पिछले 14 वर्षों से लगातार चलईया व्रत रख रहे हैं और हनुमत स्वरूप धारण कर रहे हैं। इतनी अधिक उम्र में व्रत रखने एवं स्वरूप उठाने में कोई परेशानी नहीं होती तो इस पर उनका कहना है कि यह सब ऊपर वाले की मर्जी से होता है जो समय बीत रहा है वो अच्छा बीत रहा है। इस तरफ लगन कैसे लगी इस पर उन्होंने बताया कि एक मित्र के कहने पर राजस्थान स्थित मेंहदीपुर बालाजी गए थे जहां दर्शनों के बाद उनके जीवन में आमूलचूल परिवर्तन आया और उन्होंने श्री हनुमत स्वरूप व्रत रखना शुरू किया। उनका कहना है कि आगे भी जब तक शरीर साथ देगा वह हनुमत स्वरूप उठाना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि यदि उनके शरीर में कोई दिक्कत होती भी है तो वह हनुमान जी की कृपा से चलईया व्रतों के दौरान खुद ही ठीक हो जाती है। उन्होंने बताया कि वह दिनभर अपना काम करते हैं और सुबह और शाम जप नियम करते हैं जिसमें रात्रि में 11 बजे भोग के बाद ही विश्राम करते हैं उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी जीत कौर की मृत्यु आज से 8 साल पूर्व हो चुकी है तब से उनका भक्ति की तरफ झुकाव और बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि उनका पूरा परिवार दशहरे वाले दिन उनके साथ चलता है।
Comments